पूर्व चैंपियन ने WWE में वापसी की अफवाहों के बीच दिलचस्प पोस्ट शेयर करके चौंकाया, फैंस से किया काफी अहम सवाल

..
WWE में एंड्राडे की वापसी की अफवाहें काफी तेज हैं
WWE में एंड्राडे की वापसी की अफवाहें काफी तेज हैं

Andrade: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही कई पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी की खबरें जोर पकड़ रही हैं। हाल ही में फ्री एजेंट बने एंड्राडे एल इडोलो (Andrade El Idolo) ने WWE में वापसी की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया में एक दिलचस्प पोस्ट शेयर करके चौंकाया है।

Ad

एंड्राडे एल इडोलो को WWE में एंड्राडे के नाम से जाना जाता था। उन्होंने हाल ही में हुए AEW World's End प्रीमियम लाइव इवेंट में मिरो के खिलाफ हारने के बाद टोनी खान की कंपनी छोड़ने की पुष्टि की थी। पूर्व NXT चैंपियन इस शुक्रवार को GCW के इवेंट में भाग लेने वाले थे लेकिन वो पीछे हट गए। कई बैकस्टेज खबरों की मानें, तो एंड्राडे WWE में वापसी करने के बेहद करीब हैं। बता दें कि वो पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के पति हैं।

हाल ही में एंड्राडे ने सोशल मीडिया में अपनी शानदार फिजिक की फोटो शेयर करते हुए फैंस से पूछा कि अब उनका अगला गोल क्या होना चाहिए? Royal Rumble 2024 मैच में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है, इसलिए कई जानकारों का मानना है कि वो इसमें सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं।

Ad

Wrestling Inc के अनुसार एंड्राडे AEW की किसी भी कंपीट नहीं करने वाली शर्त से नहीं बंधे हैं। इसका मतलब यह है कि वो कभी भी किसी भी कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं। GCW इवेंट से उनका पीछे हटना WWE में वापसी का बड़ा संकेत हो सकता है।

पूर्व WWE NXT चैंपियन के कंपनी छोड़ने से Tony Khan हुए थे निराश

AEW Worlds End प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में AEW के प्रेसिडेंट टोनी खान ने एंड्राडे एल इडोलो के AEW छोड़ने पर निराश जताई थी। उन्होंने एंड्राडे के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए कहा,

"मैं एंड्राडे का बहुत सम्मान करता हूं और चाहता था कि वो हमारे साथ बने रहें। उनके AEW छोड़ने पर भी हमारे संबंधों पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा। वो यहां थे और वो मैच का हिस्सा भी बने थे। हमने काफी अच्छे पलों को शेयर किया। मैं सच में एंड्राडे का बहुत सम्मान करता हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications