WWE में Roman reigns को हराने वाले रेसलर के फ्यूचर पर अहम अपडेट, बड़ी रेसलिंग कंपनी में होगा डेब्यू?

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार बैरन कॉर्बिन को लेकर अहम अपडेट (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार बैरन कॉर्बिन को लेकर अहम अपडेट (Photo: WWE.com)

Baron Corbin Future Update: WWE के साथ 2024 में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। WWE ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। इसी वजह से कॉर्बिन का कंपनी में 12 साल का सफर खत्म हो गया था। इसके बाद से फैंस उनके भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि वो क्या करेंगे। अब इसपर एक अहम अपडेट सामने आया है।

Ad

Fightful Select की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार बैरन कॉर्बिन इस समय NJPW के साथ बातचीत का हिस्सा बने हुए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पूर्व Money in the Bank विजेता और जापान का सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन काफी समय से संपर्क में बने हुए हैं लेकिन इसपर कोई जानकारी नहीं है कि यह बातचीत कितनी आगे बढ़ चुकी है। कुछ समय पहले बैरन AEW के Worlds End 2024 इवेंट के दौरान बैकस्टेज थे, जहां उनकी अपने दोस्तों से मुलाकात हुई थी। इसका खुलासा भी रिपोर्ट द्वारा ही हुआ था।

youtube-cover
Ad

बैरन कॉर्बिन ने 12 साल WWE में बिताए और वो पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी हैं। वो कुछ ही ऐसे स्टार्स में से एक हैं, जो रोमन रेंस को पिनफॉल की मदद से सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं। पिछले साल मेन रोस्टर कॉलअप और SmackDown का हिस्सा बनने से पहले वो कुछ समय तक NXT में भी रहे थे। उनका NXT रन सफल रहा था और मेन रोस्टर पर वापसी के बाद उन्होंने अपोलो क्रूज़ के साथ काम किया था। हालांकि, वो किसी भी तरह से सफल नहीं हुए और फिर उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से मना कर दिया गया।

बैरन कॉर्बिन का मानना है कि उनकी बेटी एक दिन WWE सुपरस्टार जरूर बनेंगी

Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर साथ पिछले साल बैरन कॉर्बिन का इंटरव्यू हुआ था। इसी बीच उन्होंने कहा था कि वो दो बेटियों के पिता हैं। कॉर्बिन ने यह भी दावा किया था कि उनकी 5 साल की बेटी आगे जाकर WWE स्टार बनेंगी। उन्होंने कहा,

"यह काफी मजेदार बात है कि लोगों को एहसास नहीं होता है कि मेरे बच्चे भी हैं। मुझे लगता है कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है। मेरी दो बेटियां हैं। एक बेटी 5 साल की हैं और वो जरूर WWE सुपरस्टार बनेंगी। वो एकदम अलग सोचती हैं और काउच पर अभी से ड्रॉपकिक लगाने लग गई हैं। यह एक ऐसी बात है, जो लोगों को मेरे बारे में पता नहीं होगी।"

आप नीचे बैरन कॉर्बिन का यह इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications