पूर्व WWE Superstar Braun Strowman हुए सड़क हादसे का शिकार, ट्विटर के जरिए दिया बड़ा अपडेट

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं

Braun Strowman: पूर्व WWE Superstar ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) उर्फ एडम शर (Adam Scherr) हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद स्ट्रोमैन ने दुर्घटनास्थल की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस सड़क हादसे में किसी को चोट नहीं आई। बता दें, साल 2021 में WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद से ही स्ट्रोमैन ने अभी तक कोई भी बड़ी रेसलिंग कंपनी जॉइन नहीं की है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन के AEW जॉइन करने की अफवाह सामने के अलावा उनके इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ डील साइन करने की रिपोर्ट भी सामने आई थी। इसके बजाए स्ट्रोमैन ने अपने दोस्त EC3 के साथ मिलकर CYN (Control Your Narrative) नाम की रेसलिंग कंपनी शुरू की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में अपनी फिजिक दिखाते हुए खुलासा किया कि वो अपने करियर के सबसे बेहतरीन शेप में आ चुके हैं।

वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सड़क हादसे के बाद ट्वीट करते हुए कहा-

"आपके पास जो है उसके लिए हमेशा आभारी रहे। ट्रक्स और बोट्स नए लाए जा सकते हैं। किसी को भी इस दुर्घटना में चोट नहीं चोट पहुंची। शुक्रगुजार हूं कि हमपर भगवान की कृपा बनी हुई थी।"

पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए सड़क दुर्घटना को लेकर फैंस ने प्रतिक्रिया दी

ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए सड़क हादसे के बाद अधिकतर फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं, कुछ ऐसे भी फैंस हुए जिन्होंने फोटो में मौजूद डिटेल्स को नोटिस किया।

(तो किसी ने भी बोर्ड पर लिखे 'मैकमैहन' को नोटिस नहीं किया।)

(एडम शर कार एक्सीडेंट के बाद उन लोगों की ट्रक के साथ तस्वीर लेना अजीब नहीं होगा जो कि एक्सीडेंट की वजह से टूट चुकी है।)

(हे मॉम मैंने अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन को हिट कर दिया, यह मेरी आखिरी बातचीत हो सकती है।)

ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि काफी खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था और सभी भाग्यशाली हैं कि उन्हें कुछ नहीं हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now