Braun Strowman: पूर्व WWE Superstar ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) उर्फ एडम शर (Adam Scherr) हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद स्ट्रोमैन ने दुर्घटनास्थल की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस सड़क हादसे में किसी को चोट नहीं आई। बता दें, साल 2021 में WWE द्वारा रिलीज किये जाने के बाद से ही स्ट्रोमैन ने अभी तक कोई भी बड़ी रेसलिंग कंपनी जॉइन नहीं की है।Adam Scherr@Adamscherr99Always count your blessings. Trucks and boats can be replaced. Everyone walked away from this ok. Thankful the lord was watching over us. #Blessed52419Always count your blessings. Trucks and boats can be replaced. Everyone walked away from this ok. Thankful the lord was watching over us. #Blessed https://t.co/s09EgFbrEvब्रॉन स्ट्रोमैन के AEW जॉइन करने की अफवाह सामने के अलावा उनके इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ डील साइन करने की रिपोर्ट भी सामने आई थी। इसके बजाए स्ट्रोमैन ने अपने दोस्त EC3 के साथ मिलकर CYN (Control Your Narrative) नाम की रेसलिंग कंपनी शुरू की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में अपनी फिजिक दिखाते हुए खुलासा किया कि वो अपने करियर के सबसे बेहतरीन शेप में आ चुके हैं।वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सड़क हादसे के बाद ट्वीट करते हुए कहा-"आपके पास जो है उसके लिए हमेशा आभारी रहे। ट्रक्स और बोट्स नए लाए जा सकते हैं। किसी को भी इस दुर्घटना में चोट नहीं चोट पहुंची। शुक्रगुजार हूं कि हमपर भगवान की कृपा बनी हुई थी।"पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए सड़क दुर्घटना को लेकर फैंस ने प्रतिक्रिया दीब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए सड़क हादसे के बाद अधिकतर फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं, कुछ ऐसे भी फैंस हुए जिन्होंने फोटो में मौजूद डिटेल्स को नोटिस किया।🤷🏻‍♂️@SportsFourLifer@Adamscherr99 So no one else noticed this?!25@Adamscherr99 So no one else noticed this?! https://t.co/54wxTtauUj(तो किसी ने भी बोर्ड पर लिखे 'मैकमैहन' को नोटिस नहीं किया।)Skyler Collins•@UrMomsFav97@Adamscherr99 Would it be awkward to get in a car accident and then ask for a pic with the guys truck I just hit cuz that’d be me lol1@Adamscherr99 Would it be awkward to get in a car accident and then ask for a pic with the guys truck I just hit 😂 cuz that’d be me lol(एडम शर कार एक्सीडेंट के बाद उन लोगों की ट्रक के साथ तस्वीर लेना अजीब नहीं होगा जो कि एक्सीडेंट की वजह से टूट चुकी है।)Hunter DeLaughter@DeLaughter55@Adamscherr99 “Hey mom I just hit Braun stroman this may be my last communication”3@Adamscherr99 “Hey mom I just hit Braun stroman this may be my last communication”(हे मॉम मैंने अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन को हिट कर दिया, यह मेरी आखिरी बातचीत हो सकती है।)ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि काफी खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था और सभी भाग्यशाली हैं कि उन्हें कुछ नहीं हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।