WWE से कुछ महीने पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद फैंस ने अपना गुस्सा कंपनी के प्रति दिखाया था। पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब अपने नए इन रिंग नाम को टीज किया है। एक अनोखा पोस्ट डालकर स्ट्रोमैन ने अपने अगले कदम के बारे में बता दिया है। WWE से जाने के बाद से स्ट्रोमैन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं।WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बहुत नाम कमायाWWE से ब्रॉन स्ट्रोमैन का रिलीज होना कई फैंस के लिए शॉकिंग मोमेंट था। एक साल पहले स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। पिछले साल मेगा इवेंट में गोल्डबर्ग को स्ट्रोमैन ने हराया था। स्ट्रोमैन ने हाल ही में एक अनोखा ट्वीट किया। अब वो कहां जाएंगे इस बात के संकेत उन्होंने इसके जरिए दे दिए। अपने संभावित नाम को लेकर भी उन्होंने बड़ी चीज टीज कर दी।Remember in life if you’re gonna do something make sure you make a impact. Carve your name in stone!!! #Titan— Adam Scherr (@Adamscherr99) August 27, 2021स्ट्रोमैन के इस ट्वीट के बाद कई फैंस ने कह दिया कि वो अब इम्पैक्ट रेसलिंग में नजर आएंगे।What is Titan The Tower doing in the Impact Zone?— @rassleraht (@rassleraht) August 27, 2021I mean yeah he would make a much bring impact if he shows up in impact— thedragonlegault (@dragonlegault) August 27, 2021according to rumors he signed to Impact— Stephane (@Stephane_LIF) August 27, 2021साल 2015 में वायट फैमिली के सदस्य के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मेन रोस्टर में एंट्री की थी। साल 2017 के बाद सिंगल रन स्ट्रोमैन का काफी शानदार रहा। लगातार मेन इवेंट में वो नजर आए और सभी बड़ी चैंपियनशिप के लिए उन्होंने फाइट की। रिलीज होने से पहले भी वो WWE टाइटल पिक्चर में शामिल थे।ब्रॉन स्ट्रोमैन को निकाले जाने से कोई भी खुश नजर नहीं आया। फैंस ने सोशल मीडिया पर कंपनी के ऊपर बड़े आरोप लगाए। स्ट्रोमैन ने इसके बाद लगातार अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी लेकिन अभी तक कोई भी कंफर्म बात उन्होंने नहीं बताई। ब्रॉन स्ट्रोमैन अब किस कंपनी में जाएंगे ये देखने वाली बात होगी। AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग का रूख स्ट्रोमैन जल्द कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर ये WWE के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।प्रोफेशनल रेसलिंग में इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन का बहुत बड़ा नाम है। फैंस का सपोर्ट उनके लिए हमेशा रहता है। टोनी खान को भी ये बात अच्छे से पता होगी। AEW में अगर स्ट्रोमैन चले गए तो फिर उन्हें बहुत फायदा हो सकता है।