WWE से निकाले गए ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने हाल ही में एक बार फिर जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की है और वो अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। बता दें, स्ट्रोमैन ने सालों के दौरान अपनी फिजिक पर काफी काम किया है और यही कारण है कि हालिया ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वो पहले से ज्यादा खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं।Adam Scherr@Adamscherr99Yup!!!! #CYN63420Yup!!!! #CYN https://t.co/LsU6rJAsXHब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर जिम सेल्फी शेयर की। इस सेल्फी में स्ट्रोमैन पहले से ज्यादा तगड़े दिखाई दे रहे हैं और उन्हें इस चीज़ के लिए फैंस की तरफ से भी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है।पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन को जून 2021 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वो अपना वजन 375 पाउंड (170 किलो) करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेहतरीन फिजिक की वीडियो भी पोस्ट की थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान समय में अपने नए प्रोजेक्ट CYN (Control Your Narrative) पर काम कर रहे हैं और बता दें, उन्होंने इस रेसलिंग प्रमोशन को पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 के साथ मिलकर इसी साल लॉन्च किया था। यही नहीं, CYN के कुछ शोज भी देखने को मिल चुके हैं।5 मार्च 2022 को CYN ने Awakening: Orlando का आयोजन किया था और इस इवेंट में कई जाने-माने रेसलर्स ने हिस्सा लिया था। स्ट्रोमैन भी इस इवेंट में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और इस इवेंट में उन्होंने EC3 के साथ मिलकर बेटमैन & विलियम को हराया था। स्ट्रोमैन अतीत में अपने वजन की वजह से काफी संघर्ष किया करते थे और इस वजह से उन्हें जूतों के फीते बांधने जैसी साधारण चीज़ें करने में भी दिक्कत आती थी। बता दें, साल 2013 में ब्रॉन स्ट्रोमैन का वजन 418 पाउंड (करीब 190 किलो) हुआ करता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।