ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को WWE ने साल 2021 में रिलीज़ कर दिया था, लेकिन कंपनी में उनका एक टाइटल रन अभी भी जारी है। आपको याद दिला दें कि अप्रैल 2018 में द मॉन्स्टर अमंग मेन, सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच के विजेता बने थे।उस जीत के लिए स्ट्रोमैन को एक हरे रंग की बेल्ट देकर सम्मानित किया गया था, लेकिन उसके बाद उस बेल्ट को WWE टीवी पर दोबारा कभी नहीं देखा गया है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच के विजेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उस जीत को याद किया।उन्होंने चैंपियनशिप टाइटल के साथ जीत को सेलिब्रेट करने की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"4 साल बाद अभी भी मैं ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल विनर हूं।"Adam Scherr@Adamscherr99Hahahaha and stilll!!!!! 4 years #GreatestEver7250282Hahahaha and stilll!!!!! 4 years #GreatestEver https://t.co/avEDVqkS9Kसऊदी अरब में हुए WWE इवेंट्स से ज्यादा पैसा कमाकर खुश थे ब्रॉन स्ट्रोमैनये बात किसी से छुपी नहीं है कि जिन भी WWE सुपरस्टार्स ने सऊदी अरब में हुए इवेंट्स में परफॉर्म किया, उन्हें भारी भरकम पेचैक मिला था। सुपरस्टार्स को इतना पैसा मिल रहा था कि हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स ने भी रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ा।जब ये खबर सामने आई कि सऊदी अरब के इवेंट्स से स्ट्रोमैन ने बहुत पैसे कमाए थे, इसका जवाब देते हुए द मॉन्स्टर अमंग मेन ने कहा कि उन्हें उस पैसे को खर्च करने में बहुत मजा आया। उन्होंने कहा,"मुझे उस पैसे को खर्च करने में बहुत मजा आया, आपको मेरे द्वारा खरीदी गई चीज़ों को देखना चाहिए।"पिछले साल जून में WWE ने सबको चौंकाते हुए स्ट्रोमैन को रिलीज़ किया था। काफी फैंस का मानना था कि वो जल्द ही किसी अन्य बड़े प्रमोशन में परफॉर्म करते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।Adam Scherr@Adamscherr99@DudeFromNoWear Hell yea loved spending it. You should see all my toys1584@DudeFromNoWear Hell yea loved spending it. You should see all my toysवो Control Your Narrative की शुरुआत के अलावा पिछले साल दिसंबर में ROH फाइनल बैटल में EC3 के साथ "द टाइटन" के रूप में नजर आए थे। अब टोनी खान, ROH को खरीद चुके हैं, इसलिए इस बात की संभावनाएं बहुत कम हैं कि स्ट्रोमैन की उस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।