WWE ने पिछले साल केन वैलासकेज (Cain Velasquez) को रिलीज कर दिया था। छह महीने तक ही WWE में केन वैलासकेज ने काम किया था। साल 2019 में सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) पीपीवी में वैलासकेज का मुकाबला ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ हुआ था। दो मिनट में वैलासकेज की हार हो गई थी। अब अच्छी खबर ये सामने आ रही है कि वैलासकेज प्रोफेशनल रेसलिंग में वापसी करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार वैलासकेज 4 दिसंबर को Lucha Libre AAA में वापसी कर रिंग में बवाल मचाएंगे। Dorian Joaquín Roldán Peña@dorianroldanPor último… @cainmma regresa a @luchalibreaaa… #HeroesInmortalesIvDiciembre 2021Les gustó Héroes Inmortales? 😎👊8:44 AM · Oct 10, 202112227Por último… @cainmma regresa a @luchalibreaaa… #HeroesInmortalesIvDiciembre 2021Les gustó Héroes Inmortales? 😎👊 https://t.co/2pBSVry06Mपूर्व WWE सुपरस्टार केन वैलासकेज जल्द ही प्रोफेशनल रेसलिंग में करेंगे वापसीकेन वैलासकेज का दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। MMA बैकग्राउंड से वैलासकेज आते हैं। लैसनर के साथ वहां भी उनकी राइवलरी रह चुकी है। WWE के साथ वैलासकेज ने बहुत बड़ी डील साइन की थी लेकिन पिछले साल उन्हें निकाल दिया गया। बजट में कमी के कारण पिछले साल WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। इस लिस्ट में वैलासकेज का नाम भी शामिल था। हालांकि ये फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर थी। WWE में आने के बाद वैलासकेज इंजरी से ज्यादा परेशान रहे। शायद इस वजह से भी उन्हें रिलीज कर दिया गया था। फैंस को बहुत उम्मीदें वैलासकेज से थी लेकिन वो खरे नहीं उतर पाए। कहा जा रहा था कि लैसनर और वैलासकेज का मुकाबला बहुत बड़ा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लैसनर ने सिर्फ दो मिनट में वैलासकेज को धराशाई कर दिया था। उस समय फैंस को बहुत बुरा लगा। इसके बाद वो रिंग में भी नजर नहीं आए थे। वैसे WWE के दरवाजे हमेशा के लिए केन वैलासकेज के लिए बंद नहीं हुए है। केन का बहुत बड़ा नाम हैं और आने वाले समय में वो दोबारा WWE में एंट्री कर सकते हैं। फिलहाल फैंस को दिसंबर में उनके रिंग में आने का इंतजार है। बहुत लंबे समय बाद केन अब एक्शन में नजर आएंगे। UFC चैंपियन केन वैलासकेज AAA कंपनी में दिसंबर से काम करेंगे। हालांकि अभी तक उनके प्रतिद्वंदी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।