2019 मनी इन द बैंक पीपीवी में डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार बेली अपने करियर में पहली बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी थीं। मौजूदा चैंपियन ने हाल ही में साशा बैंक्स के साथ फ्यूड को WWE में रही अपनी पसंदीदा स्टोरीलाइन बताया था।आपको बता दें कि बेली हाल ही में Fair Game शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। जहां उन्होंने साशा बैंक्स के साथ फ्यूड को अपने पूरे करियर की पसंदीदा फ्यूड बताया और साथ ही साथ इस फ्यूड को ईवा मैरी के साथ जोड़ा। मगर पूर्व WWE सुपरस्टार ईवा ने बिना देरी किए इस इंटरव्यू का जवाब एक अनोखे अंदाज में दिया है।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिनका सामना समरस्लैम 2019 में अंडरटेकर से हो सकता हैबेली ने इस इंटरव्यू में कहा,"NXT में साशा बैंक्स के साथ काम करते हुए मुझे हमेशा अच्छा महसूस होता था। इसी कारण मुझे NXT विमेंस चैंपियन बनने का भी मौका मिला, जब भी साशा और मैं आमने सामने होते तो ऐसा लगता था जैसे यह सब रिंग में नहीं बल्कि असल जिंदगी में हो रहा है। शायद आप में से कुछ लोगों को ईवा मैरी याद हों, जो पहले WWE की डेवलपमेंट ब्रांड में रेसल कर चुकी हैं। ऐसे ही हमारे बीच वह स्टोरीलाइन भी बेहद दिलचस्प रही।"इसका जवाब ईवा ने एक ट्वीट के जरिए दिया और कहा है,"बेली से मुझे उस रिंग में बहुत कुछ सीखने को मिला और उनके साथ मैंने जितने भी मैच लड़े हैं वो मेरे करियर के फ़ेवरेट रहे हैं। मुझे खुशी होगी अगर बेली के साथ मुझे रिंग में दो-दो हाथ करने का मौका मिलता है।".@itsBayleyWWE taught me so much about in ring performance, and always went above and beyond to show me the ropes. My matches with her were hands down my favorite! I would come back just to do a run with her! @wwe #AllRedEverything 😈 https://t.co/thQCxXp0of— Eva Marie (@natalieevamarie) July 13, 2019खास बात यह है कि बेली ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। हालांकि ईवा फिलहाल WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो समय समय पर वापसी के संकेत देती रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि बेली और ईवा के बीच यह ट्विटर वॉर असल फाइट में तब्दील हो पाता है या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं