CM Punk: पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) की AEW में वापसी को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। वो ऑल आउट (All Out 2022) के बाद से ही एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। लंबे समय से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही दिग्गज की वापसी होने वाली है। यह सभी के लिए खुशखबरी है।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में सीएम पंक की वापसी को लेकर बहुत ही बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पंक की वापसी की संभावित तारीख बता दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि AEW का नया साप्ताहिक शो जल्द ही आ सकता है और यह शायद हर शनिवार देखने को मिल सकता है। उन्होंने इसी नए शो में पंक की वापसी का दावा किया है। अपनी रिपोर्ट में डेव ने बताया,
“अभी के हिसाब से जिस तरह चीज़ें दिख रही हैं, सीएम पंक की वापसी 17 जून को शिकागो के यूनाइटेड सेंटर के लिए प्लान की गई है। यह एक सैटरडे नाईट शो रहेगा। शायद यह AEW का नया साप्ताहिक शो भी हो सकता है।"
CM Punk वापसी के बाद WWE दिग्गज के साथ कर सकते हैं दुश्मनी की शुरुआत
सीएम पंक की वापसी को लेकर अपडेट्स तो बहुत समय से आ रहे हैं। इसी बीच उनके संभावित विरोधी को लेकर भी अफवाहें सामने आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पंक की दुश्मनी WWE दिग्गज क्रिस जैरिको के साथ शुरू हो सकती है। दोनों के बीच WWE में यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। अब वो AEW में भी अपनी दुश्मनी को खास बना सकते हैं।
कई फैंस को लगा था कि All Out 2022 में द एलीट के साथ बैकस्टेज ब्रॉल का हिस्सा बनने के बाद सीएम पंक की शायद ही AEW में वापसी होगी। हालांकि, द एलीट का कुछ महीनों बाद रिटर्न हो गया था और लगा था कि अब पंक के रिटर्न के चांस और कम हैं। हालांकि, सीएम पंक भी अब फिर से AEW में कदम रखने वाले हैं। द एलीट फैक्शन से मतभेद होने के बावजूद सीएम पंक अपनी वापसी द्वारा फैंस को चौंका सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।