NXT Tag Team Championship Match Announed: WWE और TNA की पार्टनरशिप काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। यह फैंस के बीच चर्चा का विषय रहती है। कुछ समय पहले ही NXT टैग टीम चैंपियन फ्रैक्सिऑम ने TNA में जाकर Rascalz के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। अब उन्हें एक और बड़ा चैलेंज मिलने वाला है। इसका ऐलान हाल ही में देखने को मिला।
TNA Impact शो के हालिया एडिशन में NXT की अरियाना ग्रेस नज़र आई थीं। इसी शो में WWE से निकाले गए स्टार डॉल्फ ज़िगलर उर्फ निक नेमेथ ने अपने भाई रायन नेमेथ के साथ मिलकर एक टैग टीम मैच जीता था। बाद में बैकस्टेज इन दोनों स्टार्स की बैकस्टेज सैंटीनो मारेला और उनकी बेटी अरियाना से मुलाकात हुई।
इसी बीच उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की इच्छा जताई। अरियाना ग्रेस ने बताया कि अगले हफ्ते TNA Impact के एपिसोड में NXT टैग टीम चैंपियन फ्रैक्सिऑम का सामना नेमेथ ब्रदर्स से होगा। दोनों के बीच अब टैग टीम टाइटल के लिए ऐतिहासिक मैच में भिड़ंत होगी। WWE की चैंपियनशिप का TNA में डिफेंड होना बड़ी बात है।
आप नीचे इस सैगमेंट की वीडियो देख सकते हैं:
WWE में निक नेमेथ ने पहले काफी सफलता हासिल की है
निक नेमेथ मौजूदा समय में TNA के सबसे बड़े स्टार हैं और वो पहले वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। अब वो अपने भाई रायन के साथ टैग टीम डिवीजन में काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि निक WWE में लगभग 19 साल तक रहे। इसी बीच उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर के नाम से काम किया। वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल रहे और उन्होंने मिड कार्ड टाइटल भी जीते। बता दें कि ज़िगलर WWE में टैग टीम चैंपियन भी चुके हैं और उन्होंने NXT चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया हुआ है।
2023 में WWE ने शॉकिंग फैसला लेते हुए डॉल्फ को रिलीज कर दिया। इसके बाद से ही ज़िगलर अपने असली नाम निक नेमेथ के साथ रेसलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो TNA में आने के बाद लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं और यह उनके करियर के लिए एकदम शानदार चीज है। देखना होगा कि निक अपने भाई रायन के साथ मिलकर अगले हफ्ते NXT टैग टीम टाइटल जीत पाते हैं, या नहीं। उनके पास दोबारा WWE की कोई चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने का मौका है।