WWE से निकाले गए रेसलर को अचानक किया गया सस्पेंड, पिछले महीने खत्म हुई थी बादशाहत

WWE
फेमस स्टार को लेकर अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Suspended: पूर्व WWE स्टार डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) इस समय TNA में निक नेमेथ नाम से काम कर रहे हैं। उनका अभी तक का रन शानदार रहा है। हालांकि, अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें अचानक कंपनी से सस्पेंड कर दिया गया है। ये फैसला उनके हालिया एक्शन को लेकर लिया गया। नेमेथ को चार हफ्तों के लिए कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Ad

आप सभी जानते हैं कि साल 2023 में डॉल्फ जिगलर को WWE ने रिलीज कर दिया था। उन्होंने कंपनी में 19 साल तक काम किया था। इसके बाद उन्होंने निक नेमेथ नाम से से इंडिपेंडेंट सर्किट में खूब वाहवाही लूटी। खासतौर पर TNA का सफर उनका बहुत ही जबरदस्त रहा। पिछले साल जुलाई में उन्होंने TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उनका ये टाइटल रन 183 दिन तक चला। पिछले महीने जो हेंड्री ने उनकी बादशाहत खत्म की।

TNA के इस हफ्ते के एपिसोड में रायन नेमेथ और जो हेंड्री के बीच रिंग में बहस हुई। जेक समथिंग और सैंटिनो मरैला भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने शांति बनाने की कोशिश की लेकिन निक नेमेथ ने एंट्री कर ली। नेमेथ ने जेक को सुपरकिक लगा दी। इसके बाद जब वो दूसरी सुपरकिक के लिए गए तो जेक वहां से हट गए और उनकी जगह सैंटिनो धराशाई हो गए। बैकस्टेज इसके बाद मरैला ने नेमेथ को बताया कि उन्हें चार हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। निक ने उनसे माफी मांगी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

Ad

WWE में डॉल्फ जिगलर का करियर रहा था धमाकेदार

डॉल्फ जिगलर का जलवा अब चार हफ्ते तक TNA में देखने को नहीं मिलेगा। देखना होगा कि उसके बाद उनकी स्थिति कंपनी में क्या रहेगी। वो एक नए रोल में नज़र आ सकते हैं। जिगलर का WWE में भी अच्छा करियर रहा था। उन्होंने 1 बार NXT चैंपियनशिप, 6 मौके पर आईसी टाइटल और 2 बार यूएस टाइटल अपने नाम किया। इसके अलावा वो 4 बार टैग टीम चैंपियन भी रहे। रेसलिंग में उनका फ्यूचर काफी अच्छा है। हो सकता है कि आने वाले समय में वो WWE में दोबारा वापसी कर लें। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications