WWE से निकाले गए रेसलर की 183 दिन बाद बादशाहत खत्म, दुश्मन ने पहली बार चैंपियन बनकर रचा इतिहास

WWE
पूर्व WWE स्टार की करारी हार (Photo: WWE.com)

Former WWE Superstar Title Reign Ended: WWE में डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने 19 साल काम किया था। साल 2023 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने निक नेमेथ नाम से इंडिपेंडेंट सर्किट में खूब नाम कमाया। जिगलर ने पिछले साल जुलाई में TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि, अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है। जो हेंड्री ने उन्हें TNA Genesis के मेन इवेंट में हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया है।

Ad
Ad

जिगलर का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। WWE ने जब उन्हें रिलीज किया था तब किसी को भी भरोसा नहीं हुआ। कंपनी के इस कदम के बारे में फैंस ने बिल्कुल भी नहीं सोचा था। डॉल्फ ने लंबे समय तक WWE के लिए ईमानदारी से काम किया। समय-समय पर कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश भी दिया, जिसका फायदा उन्होंने हटाया। हालांकि, WWE में उनके अंतिम कुछ साल बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे। वो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आए।

जिगलर ने पिछले साल जुलाई में संपन्न हुए Slammiversary में 5 दूसरे रेसलर्स को शिकस्त देकर TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद उनका टाइटल रन अच्छा चला। TNA Genesis में उनको इस बार सफलता नहीं मिल पाई। डॉल्फ और जो हेंड्री के बीच अच्छा मुकाबला हुआ। मैच की पहले धीमी शुरुआत रही लेकिन अंतिम पलों में दोनों स्टार्स ने अपने तगड़े मूव्स से खूब वाहवाही लूटी। हेंड्री ने अंत में जिगलर को हराकर करियर में पहली बार इस टाइटल को अपने नाम किया। डॉल्फ की बादशाहत 183 दिन बाद आखिरकार खत्म हो गई।

Ad

क्या WWE में डॉल्फ जिगलर की दोबारा वापसी होगी?

डॉल्फ जिगलर का WWE करियर अच्छा रहा। उन्होंने 1 बार NXT चैंपियनशिप, 6 मौके पर आईसी टाइटल और 2 बार यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। वो 4 बार टैग टीम चैंपियन भी रहे। ट्रिपल एच के एरा में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। ऐसा नहीं है कि उनका रेसलिंग करियर खत्म हो गया है। आगे जाकर WWE में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में बढ़िया काम कर खुद को साबित किया है। WWE द्वारा उन्हें फिर से बड़ा मौका दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications