"ये दुर्भाग्यपूर्ण है"- पूर्व WWE Superstar ने Brock Lesnar की रद्द की गई स्टोरीलाइन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

brock lesnar bray wyatt storyline
पूर्व WWE सुपरस्टार ने ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE: WWE WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में ये खबर चर्चा का विषय बनी रही है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। इस वजह से लैसनर को मेनिया में ओमोस (Omos) के रूप में एक नया प्रतिद्वंदी दिया गया है। अब The Wrestling Outlaws पॉडकास्ट पर EC3 ने इस विषय पर चर्चा करते हुए बड़ा दावा किया है।

EC3 ने कहा है कि शायद लैसनर अन्य काफी लोगों की तरह वायट के किरदार को समझ नहीं पाए। उन्होंने कहा:

"इस स्टोरीलाइन का शुरू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन लैसनर अपने साथ काम करने वाले रेसलर्स का चुनाव खुद करते हैं। शायद उन्हें इस स्टोरीलाइन का कोई महत्व नज़र नहीं आया। वो इसे खुद ही नहीं समझ पाए, इसलिए इसमें खुद का फायदा नहीं देख पा रहे थे।"

EC3 ने ये भी कहा कि उन्हें ब्रे वायट की वापसी करवाने का तरीका बहुत पसंद आया, मगर उनके अनुसार अब वायट अपना पूरा मोमेंटम खो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा:

"ब्रे वायट की वापसी को बहुत अच्छे ढंग से बुक किया गया था और ऐसा लग रहा था जैसे WWE से बाहर का कोई व्यक्ति नए-नए आइडियाज़ सामने लेकर आ रहा है और उन सैगमेंट्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा था।"

youtube-cover

WWE को Bray Wyatt के प्रति अलग रणनीति अपनानी चाहिए

WWE इतिहास में आज तक कई सुपरनेचुरल कैरेक्टर देखे जा चुके हैं और पिछले एक दशक में ब्रे वायट का कैरेक्टर सबसे दिलचस्प साबित हुआ है। EC3 के अनुसार वायट के कैरेक्टर को टीवी पर उम्मीद से ज्यादा एक्स्पोज़ किए जाने की जरूरत नहीं थी। उनका किरदार ऐसा है, जिसे पहले फैंस ने कभी नहीं देखा है, मगर अब ऐसा लग रहा है जैसे क्रिएटिव टीम के पास आइडियाज़ की कमी हो गई है।

EC3 ने इस संबंध में कहा:

"मुझे लगता है कि ब्रे वायट के किरदार के साथ समस्या ये है कि उन्हें टीवी पर हर हफ्ते दिखाया जाना सही नहीं है। जब आपके पास एक आकर्षक किरदार हो और आप हर हफ्ते उन्हें टीवी पर ला रहे हों तो आइडियाज़ की कमी होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। खासतौर पर जब किसी रेसलर का किरदार सबसे अनोखा हो और उसमें सुपर नेचुरल तत्व भी शामिल हो जाएं तो उन्हें कभी-कभी ही स्क्रीन पर दिखाया जाना सही रहेगा।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links