WWE: WWE में पिछले कुछ समय में कई स्टार्स ने वापसी की है। इस लिस्ट में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) जैसे कई बड़े स्टार्स हैं। हालांकि, अभी तक पूर्व वायट फैमिली मेंबर एरिक रेडबियर्ड (एरिक रोवन) की वापसी नहीं हुई है, लेकिन वो अपने साथी ब्रॉन स्ट्रोमैन पर पूरी नज़र रखे हुए हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन 2015 में अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद द वायट फैमिली का हिस्सा बन गए थे। हालांकि, 2016 के ड्राफ्ट के दौरान इस ग्रुप को अलग कर दिया गया था। इस ड्राफ्ट में ब्रे वायट और रोवन SmackDown का हिस्सा बन गए थे, जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन को Raw में भेज दिया गया था।पूर्व WWE सुपरस्टार ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के विरोधी की कमजोरी का खुलासा कियाWWE में वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय 7 फुट 3 इंच के दिग्गज ओमोस के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इस स्टोरीलाइन में दोनों ही स्टार्स का सामना Crown Jewel में होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन के पूर्व साथी एरिक रोवन ने उन्हें एक मैसेज भेजा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मैच के पोस्टर पर एक कमेंट किया है। इस कमेंट में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को घुटने पर हमला करने की सलाह दी है और इस बात पर जोर दिया कि ओमोस की कमजोरी उनके पैर हैं।एरिक ने बहुत महत्वपूर्ण ट्वीट कियाबता दें कि ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी के बाद फैंस को उम्मीद है कि एरिक रोवन भी एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अपने रिटर्न को लेकर एरिक रोवन ने कहा था कि अभी उन्हें बहुत कुछ बताना है। ऐसे में रेसलिंग के माध्यम से ही वो अपनी कहानी लोगों को सामने रख सकते हैं और सही समय पर वो वापसी जरूर करेंगे।WWE@WWEM O N S T E R#WWERaw #BraunStrowman2337219M O N S T E R#WWERaw #BraunStrowman https://t.co/9vHI5WLX4rउनके इस स्टेटमेंट के बाद यह साफ है कि वो एक बार फिर से रेसलिंग की दुनिया में वापसी करना चाहते हैं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें वापस लाता है या नहीं।Wrestlemania@wwemania___Omos Shoves Braun Strowman Through the ring on WWE SmackDown #WWE #WWESmackdown #smackdown #omos #Braunstrowman #crownjewel51Omos Shoves Braun Strowman Through the ring on WWE SmackDown #WWE #WWESmackdown #smackdown #omos #Braunstrowman #crownjewel https://t.co/2E5EUzmOeZWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।