WWE में 2027 तक नहीं हो सकती Roman Reigns के पुराने दोस्त की वापसी, विरोधी कंपनी के साथ 5 साल की डील साइन कर चौंकाया

jon moxley signs with aew 5 year deal
जॉन मोक्सली ने AEW के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की

Jon Moxley: पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) ने 2019 में AEW को जॉइन किया था, जहां उन्हें जॉन मोक्सली (Jon Moxley) नाम दिया गया। मोक्सली प्रमोशन में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं और इससे पहले 2 अन्य मौकों पर भी चैंपियन बन चुके हैं।

अब AEW के प्रेजिडेंट टोनी खान ने पुष्टि की है कि मोक्सली ने उनके प्रमोशन के साथ 5 साल की डील साइन की है। वो इस समय ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के मेंबर हैं और पूर्व WWE चैंपियन भी रह चुके हैं।

AEW द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि मोक्सली 2027 तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। वो नए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ना केवल एक परफॉर्मर बल्कि एक कोच की भूमिका में भी काम करेंगे। प्रेस रिलीज़ में कहा गया:

"जॉन मोक्सली इस समय अपने महान करियर के चरम पर हैं और अब उनकी 5 साल की नई डील दिखाती है कि वो केवल AEW में फाइट करने नहीं बल्कि इस प्रमोशन को आगे बढ़ाने में योगदान देने आए हैं।"

WWE में द शील्ड के मेंबर रहे मोक्सली ने कहा कि उनके और टोनी खान के अंदर प्रो रेसलिंग को लेकर एक जैसा जुनून है। उन्होंने बताया:

"मुझे AEW पसंद है और मैं कंपनी और इसके फैंस के प्रोफेशनल रेसलिंग के प्रति जुनून का सम्मान करता हूं। मैं हर तरीके से AEW के प्रति समर्पित रहते हुए प्रमोशन को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहता हूं।"
It's official!The reigning @AEW World Champion #JonMoxley has signed a 5-year extension to his current #AEW contract, also expanding his roles! https://t.co/HegI5y5qlc

Dynamite में जल्द अपने टाइटल को डिफेंड करेने उतरेंगे जॉन मोक्सली

मोक्सली, 18 अक्टूबर के Dynamite एपिसोड में "हैंगमैन" एडम पेज के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। मोक्सली का ये टाइटल डिफेंस इसलिए भी खास होगा क्योंकि Dynamite का इवेंट उनके होमटाउन सिनसिनाटी में आयोजित होगा। वहीं Dynamite पहली बार NXT से भिड़ने वाला है।

#AEW World Champion @JonMoxley and #Hangman @theAdamPage Face-off | #AEWDynamite 3-Year Anniversary Show▶️ youtu.be/PCJ0i8bgJn8 https://t.co/wJLDHO9URy

मोक्सली के लिए पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा, जो पूर्व WWE सुपरस्टार को हराकर दूसरी बार AEW वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने करियर की लिगेसी को आगे बढ़ाना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment