WWE से निकाले जाने के 215 दिनों बाद पूर्व Superstar ने रिंग में की वापसी, रेसलिंग दिग्गज के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली करारी हार

Ujjaval
पूर्व WWE सुपरस्टार की रिंग में वापसी हुई
पूर्व WWE सुपरस्टार की रिंग में वापसी हुई

Madcap Moss: कुछ महीनों पहले WWE ने ढेरों रेसलर्स को रिलीज किया था। इसमें मैडकैप मॉस (Madcap Moss) का नाम भी शामिल था। इसके बाद मॉस ने संकेत दिए थे कि शायद उनकी रिंग में वापसी नहीं हो पाएगी। इन सभी चीज़ों के बावजूद अब आखिर मैडकैप मॉस उर्फ माइक रैलिस (Mike Rallis) ने रिंग में रिटर्न कर लिया है।

Ad

14 अप्रैल 2024 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में मैडकैप मॉस इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। इसी के साथ उनकी WWE से रिलीज होने के बाद रिंग में वापसी देखने को मिल गई। उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर्स का सामना किया। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लोकप्रिय रेसलिंग प्रमोशन Oceania Pro Wrestling में हुआ। इस शो के दौरान Hall of Famer ब्रेट हार्ट भी अटेंडेंस में मौजूद थे।

क्रिस मास्टर्स और मैडकैप मॉस (माइक रैलिस) के बीच यह मुकाबला Stu Hart Heritage चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला था। यह मैच काफी हार्ड-हिटिंग मूव्स से भरा हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने की पूरी कोशिश की। मॉस ने एक समय पर WWE दिग्गज पर शार्पशूटर लगा दिया था।

मास्टर्स ने हार नहीं मानी और मॉस पर मास्टर लॉक सबमिशन लगाकर जीत दर्ज की। आपको बता दें कि मैडकैप मॉस का यह 215 दिनों बाद पहला मैच रहा। उनका आखिरी मुकाबला 11 सितंबर 2023 को WWE के Main Event शो पर आया था। इसमें उनका सामना ब्रॉन्सन रीड से हुआ था और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

WWE में मैडकैप मॉस का सफर कैसा रहा और उन्हें कब रिलीज किया गया?

मैडकैप मॉस ने काफी सालों तक WWE में काम किया। वो NXT का लंबे समय तक हिस्सा रहे और फिर उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। अपने मेन रोस्टर रन के दौरान उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप पर कब्जा किया और वो आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने में भी सफल रहे। WWE ने मॉस और उनकी पत्नी एमा को सितंबर 2023 में रिलीज कर दिया था

दोनों ने इसके बाद यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। उन्होंने पूरी दुनिया में ट्रैवलिंग से जुड़ी वीडियो डालना शुरू किया। दोनों ने यह भी क्लियर किया कि वो रेसलिंग से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं और उनकी वापसी होगी। मॉस ने तो वापसी कर ली है और देखना होगा कि एमा का रिटर्न कब होता है।

youtube-cover

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications