"मुझे केवल डरावनी चीज़ों के बारे में पता है" - WWE का हिस्सा रह चुके भारतीय Superstar ने कही बड़ी बात

पूर्व WWE सुपरस्टार महाबली शेरा
पूर्व WWE सुपरस्टार महाबली शेरा

WWE का हिस्सा रह चुके भारतीय सुपरस्टार महाबली शेरा (Mahabali Shera) उर्फ अमनप्रीत सिंह (Amanpreet Singh) ने हाल ही में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में मिली सफलता के बारे में बात की। महाबली शेरा इस वक्त OVW में काम कर रहे हैं और वो इस रेसलिंग कंपनी में OVW नेशनल हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। वो साल 2018 में कुछ समय के लिए WWE में भी दिखाई दिए थे।

youtube-cover

हालांकि, इस दौरान महाबली शेरा को NXT के हाउस शोज में ही परफॉर्म करने का मौका मिला था। महाबली शेरा ने हाल ही में Sportskeeda के UnSKripted शो पर उनके प्रो रेसलर बनने तक के सफर के बारे में बात की। इस दौरान महाबली शेरा ने बताया-

"मैं रेसलिंग देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं काफी छोटे गांव से आता हूं और मैं रेसलिंग देखने की वजह से रात को काफी देर से सोता था और मुझे रेसलिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं था और मुझे केवल डरावनी चीज़ों के बारे में पता था। मैं TNA देखा करता था क्योंकि उस वक्त TNA स्टार प्लस पर आया करता था। मेरे लिए मॉन्स्टर एबिस, कर्ट एंगल और खून-खराबे को देखना काफी डरावना था। मेरे पिता और अंकल कबड्डी और दूसरे स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते थे इसलिए मुझे रेसलिंग में काफी रूचि थी।"

WWE हॉल ऑफ फेमर दारा सिंह से प्रेरित हुए थे महाबली शेरा

32 वर्षीय महाबली शेरा ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने प्रो रेसलर बनने से पहले काफी सारी चीज़ें ट्राय की थी। इस दौरान महाबली शेरा ने यह भी खुलासा किया कि वो WWE हॉल ऑफ फेमर दारा सिंह से काफी प्रेरित हुए थे और वो दारा सिंह जैसे बनना चाहते थे। इसके साथ ही महाबली शेरा ने TNA के भारतीय प्रोजेक्ट 'रिंग का किंग' में काम करने को लेकर भी बात की।

महाबली शेरा ने बताया कि रिंग का किंग के लिए सेलेक्ट होने के बाद उन्हें सीने से जुड़ी कुछ समस्या आ गई थी और इस वजह से शेरा को उनकी मां परफॉर्म नहीं करने देना चाहती थीं। हालांकि, महाबली शेरा पीछे नहीं हटे और रिंग का किंग में वो सर ब्रूटस मैगनस को हराकर RKK वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। यही नहीं, इस दौरान महाबली शेरा को WWE हॉल ऑफ फेमर स्कॉट स्टाइनर का सामना करने का भी मौका मिला था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।