WWE: ब्लडलाइन अभी भी WWE की टॉप फैक्शन बनी हुई है। ब्लडलाइन को इस पोजिशन पर पहुंचाने में इस फैक्शन के हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस (Roman Reigns) का बहुत बड़ा हाथ रहा है। अब रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने खुद के इस फैक्शन का हेड ऑफ द टेबल होने का दावा किया है।
अफा अनोआ'ई जूनियर ने यह चौंकाने वाला दावा किया है जो कि अफा के बेटे हैं। उन्होंने अपने पिता की देख-रेख में ट्रेनिंग की और केवल 14 साल की उम्र में प्रो रेसलिंग में डेब्यू कर लिया। WWE ने अफा अनोआ'ई जूनियर के साथ 30 अक्टूबर 2006 को कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो 23 फरवरी 2009 तक इस कंपनी का हिस्सा रहे थे। उन्हें WWE में द लिगेसी के मेंबर मानू के रूप में किए काम के लिए जाना जाता है।
जूनियर अफा ने हाल ही में Muscle Memory पॉडकास्ट के मसलमैन मैलकॉम को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे समोअन डायनेस्टी में अपनी पोजिशन के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
"मैं द वाइल्ड समोअन अफा का बेटा हूं। सभी रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ कहते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि मेरे पिता इस पोजिशन पर हैं। यह हमेशा से अफा और सिका थे। वह परिवार के मुखिया हैं और अब उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है। वो बूढ़े होते जा रहे हैं और उन्हें अपने परिवार और हेल्थ की चिंता है। यही कारण है कि मैं खुद को अपने परिवार का अंडरबॉस मानता हूं। मैं स्पॉटलाइट से बाहर हूं लेकिन अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं और मैं परिवार को अपने कंट्रोल में रखता हूं।"
उन्होंने आगे कहा,
"मैं दूसरा हेड ऑफ द टेबल हूं। हां दो हेड हैं। एक टेबल पर रोमन बैठते हैं और दूसरे पर मैं बैठता हूं। जैसा कि अफा और सिका अतीत में थे।"
मानू को WWE रिलीज से पहले द लिगेसी से बाहर कर दिया गया था
मानू के अलावा रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स, टेड डिबियस जूनियर जैसे सुपरस्टार्स अलग-अलग समय पर लिगेसी का हिस्सा बने। मानू को 29 दिसंबर 2008 को उस वक्त के ECW चैंपियन मैट हार्डी के खिलाफ हार मिली थी। रैंडी ऑर्टन द्वारा इस मुकाबले में सेट किए गए नियम के अनुसार मैच हारने के बाद मानू को इस फैक्शन से निकाल दिया गया था।
इसके बाद सिम स्नूका को भी लिगेसी से बाहर किया गया और उन्होंने मानू के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स का सामना करने का फैसला किया। हालांकि, वापसी कर रहे टेड डिबियस जूनियर ने मानू को धोखा देते हुए लिगेसी जॉइन कर ली। इसके एक महीने बाद 23 फरवरी 2009 को मानू को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।