'मैंने शादी टूटने के बाद उनसे कभी बात नहीं की' - पूर्व WWE Superstar ने Brock Lesnar की पत्नी को लेकर दिया बड़ा बयान

brock lesnar with wife
ब्रॉक लैसनर के रिलेशन पर पूर्व WWE सुपरस्टार का बयान

Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने साल 2006 में साथी प्रो रेसलर सेबल (Sable) से शादी की थी। मगर आपको याद दिला दें कि लैसनर के साथ शादी रचाने से पहले पूर्व डीवाज़ चैंपियन मार्क मेरो (Marc Mero) के साथ रिलेशन में थीं और उनकी शादी 1994 से 2004 तक चली।

Ad

अब पूर्व WWE सुपरस्टार मार्क मेरो ने Wrestling News को दिए इंटरव्यू में बताया है कि अब उनके दिल में Brock Lesnar या सेबल के प्रति कोई भावना नहीं है। उन्होंने कहा:

"हम दोनों शादीशुदा थे, लेकिन इसके बावजूद उनका दूसरे रेसलर, ब्रॉक लैसनर क प्यार में पड़ना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने तलाक की अर्ज़ी दाखिल की और अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया। मैंने उसके बाद सेबल से कभी बात नहीं की है और मैं अगर उनसे कुछ कह पाता तो मेरे मुंह से 2 शब्द निकलते कि 'आपका धन्यवाद।' अगर वो सब ना हुआ होता तो मेरी जिंदगी आज ऐसी नहीं होती। मैं ब्रॉक और उनके बच्चों के अच्छे की कामना करता हूं।"

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 39 में किससे होगा Brock Lesnar का मैच?

इस समय लोगों के मन में ये सवाल उमड़ रहा होगा कि इस साल लॉस एंजेलिस में होने वाले WrestleMania 39 में Brock Lesnar का मैच आखिर किससे हो सकता है। Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन पर डेव मैल्टज़र ने कहा:

"मैं बार-बार इस बारे में जानकारी देता रहूंगा, लेकिन अभी मुझसे कहा गया है कि WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर और गुंथर के मैच को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया गया है। हालांकि मुझसे लैसनर vs लैश्ले मैच के संबंध में कुछ नहीं कहा गया, लेकिन इस मैच के प्लान्स को लेकर बैकस्टेज काफी मशक्कत की जा रही है।"
Ad

आपको बता दें कि Brock Lesnar और बॉबी लैश्ले पिछले एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। उनके बीच अभी तक 2 मैच हुए हैं, जिनमें दोनों ने 1-1 जीत दर्ज की है। वहीं 2023 मेंस Royal Rumble मैच में द ऑलमाइटी ने लैसनर को एलिमिनेट कर इस दुश्मनी को तूल दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications