20 साल बाद दिग्गज ने WWE में वापसी की जताई इच्छा, सोशल मीडिया पर किया बहुत बड़ा ऐलान

WWE
क्या दिग्गज की WWE में वापसी हो पाएगी? (Photo: WWE.com)

Former WWE Superstar Ready To Return: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में बहुत बढ़िया काम हो रहा है। क्रिएटिव टीम खूब वाहवाही लूट रही है। कई स्टार्स रिंग में वापस आकर परफॉर्म करना चाहते हैं। इस बारे में आए दिन किसी ना किसी की खबर आते रहती है। अब WWE दिग्गज स्टार मार्क जिंद्रक (Mark Jindrak) 20 साल बाद WWE में इन-रिंग रिटर्न के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान कर दिया है।

Ad

साल 2001 में WWE में मार्क जिंद्रक शामिल हुए थे। उन्हें बहुत जल्दी एक खतरनाक स्टोरीलाइन में डाल दिया गया था। मार्क में बहुत कुछ करने की पूरी क्षमता थी लेकिन कंपनी में उनका करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया। लगभग चार साल तक काम के बाद 2005 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। उसके बाद वो मेक्सिको चले गए थे, जहां वो CMLL और AAA जैसी कंपनियों के लिए काम करते हैं।

हाल ही में मार्क जिंद्रक ने एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कहा कि वो अपने टैलेंट को USA में लाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में WWE और AEW को भी टैग किया। इससे संकेत मिलते हैं कि वो किसी भी कंपनी में काम करने के लिए तैयार हैं। वैसे उनका ज्यादा मन WWE में आने का ही होगा, जहां पर उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है।

Ad

क्या मार्क जिंद्रक की WWE में फ्यूचर में वापसी हो पाएगी?

वैसे मार्क जिंद्रक की फिजिक काफी तगड़ी लग रही है। अभी भी उनमें रिंग में तगड़ा एक्शन दिखाने की पूरी क्षमता है। WWE रोस्टर इस समय पैक्ड है। वहां पर अपनी जगह बनाने के लिए मार्क को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने वापसी की इच्छा जाहिर कर दी है तो फिर ट्रिपल एच की नज़र भी उनके ऊपर जरूर जाएगी। आगामी किसी बड़े इवेंट में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। हो सकता है कि अगले महीने होने वाले Royal Rumble में वो एंट्री कर लें। कोई भी संभावना WWE में बन सकती है। मेंस रॉयल रंबल मैच में उनका जलवा देखने को मिल सकता है। जिंद्रक जैसे तगड़े रेसलर कंपनी में आ गए तो फिर फैंस को भी काफी अच्छा लगेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications