पूर्व WWE Superstar ने John Cena को रिटायर करने का किया दावा, सोशल मीडिया पर पूछे गए सवाल का दिया जवाब

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर आई खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज को लेकर आई खास प्रतिक्रिया

Matt Cardona: जॉन सीना (John Cena) साल 2017 से WWE के लिए पार्ट-टाइम परफॉर्मर रहे हैं, और वह फुल-टाइमर के रूप में लौटने की तुलना में रिटायरमेंट के करीब हैं। पूर्व WWE आईसी चैंपियन मैट कार्डोना (Matt Cardona) सीना के रेसलिंग करियर को खत्म करने के लिए तैयार हैं।

हॉलीवुड में करियर बनाने के बाद सीना WWE टेलीविजन पर कम दिखाई देने लगे। अब हॉलीवुड में भी उनका बड़ा नाम हो गया। बहुत बिजी वो रहते हैं। हालांकि समय मिलने पर वो WWE रिंग में नज़र आते रहते हैं। फ्यूचर में वो रिटायरमेंट का प्लान भी करेंगे।

हॉलीवुड में अपने उभरते करियर के साथ, रेसल फीचर्स ने ट्विटर पर फैंस से पूछा कि वो सीना के रिटायरमेंट मैच में उनका सामना करने के लिए किसे बुक करेंगे। मैट कार्डोना ने अपना नाम लिया।

जॉन सीना को लेकर किया गया ट्वीट
जॉन सीना को लेकर किया गया ट्वीट

क्या मैट कार्डोना की WWE रिंग में दोबारा वापसी होगी?

2020 में कंपनी द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद से कार्डोना इंडिपेंडेंट सर्किट पर सक्रिय हैं। उनका 2010 की शुरुआत में सीना के साथ काम करने का इतिहास है जब वह खुद को व्यवस्थित रूप से संभाल रहे थे। मैट कार्डोना कई बार WWE में अपनी वापसी को लेकर बयान दे चुके हैं। पिछले महीने Busted Open को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

"मैं इंडी गॉड हूँ और डेथमैच का राजा भी हूँ। अगर मैं (WWE में जाने के लिए) मना करता हूँ, तो इसका अर्थ है कि मैं झूठ बोल रहा हूँ। मैं उनके (चेल्सी ग्रीन) लिए वहां गया था, मेरे लिए नहीं। मैं बैकस्टेज नहीं जाना चाहता था क्योंकि मैं उन्हें (WWE) ऐसा महसूस नहीं होने देना चाहता था कि मैं नौकरी के लिए भीख मांग रहा हूँ। आप मेरी बात को समझ पा रहे हैं? मुझे उन्हें (चेल्सी ग्रीन) टाइटल्स जीतते हुए देखकर बहुत गर्व हुआ। हालांकि, मैं एक सोल्ड आउट एरीना में काम करना पसंद करूंगा। यह चीज़ शानदार रहेगी।"
"मैं इंडी गॉड हूँ। मेरा सपना एक छोटे से घड़े में बड़ी मछली बनना नहीं था। मेरा सपना एक प्रो रेसलर बनने का नहीं, बल्कि WWE सुपरस्टार बनने का था। इसी वजह से मैं यही कहना चाहता हूँ कि मेरा फोन काम कर रहा है। मेरा 203 वाला नंबर काम कर रहा है। मैं (WWE का) कॉल जरूर उठाऊंगा और बात भी करना पसंद करूंगा। हालांकि, हमने तीन शर्तों के बारे में बात की है। देखते हैं कि क्या होगा। जस्टिन बीबर की बात बोलना चाहूंगा कि कभी 'नहीं' नहीं बोलना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now