WWE से कुछ सालों पहले निकाले गए फेमस Superstar को लगी गंभीर चोट, रिपोर्ट में फैंस के लिए आई बुरी खबर

पूर्व WWE सुपरस्टार को लगी चोट
पूर्व WWE सुपरस्टार को लगी चोट

Zack Ryder: पूर्व WWE सुपरस्टार ज़ैक रायडर (Zack Ryder) को अब मैट कार्डोना (Matt Cardona) के नाम से जाना जाता है। उन्हें लेकर बेहद बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक मैट ने अपने पेक को चोटिल कर लिया है और उन्हें इसके लिए सर्जरी की जरूरत होगी। इसके कारण वह कुछ समय के लिए रेसलिंग रिंग से दूर रहेंगे।

Ad

मैट को चार साल पहले WWE के द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से वह इंडिपेंडेंट सर्किट में अपनी पहचान बना रहे हैं। वह पूर्व WWE NXT सुपरस्टार स्टेफ डे लैंडर के साथ मिलकर टैग टीम के तौर पर काम करते हैं। मैट की पत्नी चेल्सी ग्रीन हैं, जो WWE के साथ काम करती हैं। मैट ने अपनी गंभीर चोट को लेकर खुद ही कई प्रमोटर्स को जानकारी दी है। Fightful के शॉन रॉस सैप ने फैंस को बुरी खबर देते हुए बताया,

"कई प्रमोटर्स ने इस बात को बताया कि मैट कार्डोना ने उन्हें यह जानकारी दी है कि वह अपनी पेक को चोटिल कर बैठे हैं, जिसके कारण उन्हें सर्जरी की जरूरत होगी। हम मैट कार्डोना को अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं। आप जल्द ही ठीक हों।"
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार ज़ैक रायडर का कंपनी में कैसा था सफर?

पूर्व WWE सुपरस्टार ज़ैक रायडर का कंपनी में सफर अच्छा था। वह फैंस के प्रिय थे और एक समय पर पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज के ऐजहेड के रूप में काम करते थे। उन्होंने कंपनी में कई चैंपियनशिप को अपने नाम किया और डेवलपमेंट ब्रांड के साथ 2006 में शुरूआत करने के बाद मेन रोस्टर तक अपनी जगह बनाई। उन्हें 15 अप्रैल 2020 को रिलीज कर दिया गया था।

वह WWE में काम करते हुए कई चैंपियनशिप को जीतने में सफल रहे थे। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि इन सभी चैंपियनशिप को वह सिर्फ एक बार ही अपने नाम कर सके थे। ज़ैक एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, और कर्ट हॉकिंस के साथ एक ही बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती है।

ज़ैक ही इकलौते ऐसे रेसलर हैं, जो WWE इंटरनेट चैंपियन रहे हैं। उन्होंने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को WrestleMania 32 में हुए लैडर मैच में जीता था। यह WrestleMania के सबसे अच्छे मोमेंट्स में से एक रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications