WWE दिग्गज The Rock vs Roman Reigns ड्रीम मैच के लिए पूर्व Superstar ने अहम शर्त रखी सामने, कही बड़ी बात

roman reigns vs the rock wrestlemania match wwe superstar matt morgan
पूर्व WWE सुपरस्टार ने WrestleMania 40 के प्लान्स को लेकर बड़ा बयान दिया

Roman Reigns & The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने 2024 में नए साल के दिन हुए Raw Day 1 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए पहले जिंदर महल (Jinder Mahal) को धराशाई किया और उसके बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे। अब पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन (Matt Morgan) ने कहा है कि एक शर्त पर रोमन रेंस vs द रॉक मैच को रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए बुक किया जाना चाहिए।

Gigantic Pop पॉडकास्ट पर मॉर्गन से पूछा गया कि क्या Wrestlemania 40 में Roman Reigns vs द रॉक मैच को बुक करना सही होगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये फैसला तभी सही होगा जब उसी शो में कोडी रोड्स को भी टाइटल शॉट दिया जाए। उन्होंने कहा:

"अगर Night 1 में रोमन रेंस vs द रॉक और Night 2 में कोडी रोड्स को टाइटल शॉट मिलता है तो रेंस vs रॉक मैच सही फैसला होगा।"

youtube-cover

आपको बता दें कि कोडी रोड्स, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स 2024 मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की पुष्टि कर चुके हैं। एक तरफ पंक इस मैच को जीतने का दावा कर रहे हैं, वहीं इसमें द रॉक के रिटर्न की संभावनाएं भी बनी हुई हैं। इन कारणों से रोड्स के लिए 2024 में रंबल विजेता बनना आसान नहीं होगा।

क्या WWE WrestleMania 40 में किसी अन्य चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं Cody Rhodes?

Busted Open पॉडकास्ट पर WWE दिग्गज बुली रे ने कोडी रोड्स को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कोडी द्वारा रोमन रेंस के बजाय मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को WrestleMania 40 में चैलेंज करने की संभावना पर बात की।

बुली रे ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को दोबारा आमने-सामने देखने पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने ये जरूर कहा कि अगर WrestleMania 40 से पहले रॉलिंस, सीएम पंक के खिलाफ चैंपियनशिप को ड्रॉप कर देते हैं तो साल के सबसे बड़े शो में द अमेरिकन नाईटमेयर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को टारगेट करना सही फैसला रहेगा

बुली रे ने कहा:

"मैं अगर अपनी बिजनेस हैट को पहन लूं तो मुझे रोड्स vs पंक मैच का आइडिया पसंद आ रहा है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now