WWE Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले पहले रेसलर के नाम का हुआ ऐलान, Raw में दिग्गज के अहम खुलासे के बीच मचा बवाल 

..
अमेरिकन नाईटमेयर पर हुआ बड़ा हमला
WWE Raw में अमेरिकन नाईटमेयर के ऊपर हुआ हमला

Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एक बड़ा ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया। कोडी रोड्स ने ऐलान किया कि वो अगले साल होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में हिस्सा लेंगे। इस बीच शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने उनके ऊपर अटैक करते हुए नई दुश्मनी की शुरुआत की।

Ad

Raw में कोडी रोड्स ने आकर Survivor Series 2023 अपनी टीम की जीत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि WarGames मैच उनके पिता दिवंगत हॉल ऑफ फेमर डस्टी रोड्स का बेहतरीन आइडिया था और वाइपर की मदद से वो प्रीस्ट को पिन करने में सफल रहे थे।

कोडी ने लगभग 1 दशक बाद WWE में वापसी करने वाले सीएम पंक का भी कंपनी में स्वागत किया। इसके बाद कोडी ने एक ब्लॉकबस्टर ऐलान करते हुए 2024 में होने वाले रंबल मैच में अपनी एंट्री की पुष्टि भी की।

Ad

इस बेहतरीन सैगमेंट में थोड़ी देर बाद बड़ी स्क्रीन पर शिंस्के नाकामुरा का खलल देखने को मिला और उन्होंने जापानी भाषा में प्रोमो दिया। किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल ने पूर्व AEW स्टार को चेतावनी देते हुए कहा कि वो उनकी जिंदगी में उथल पुथल लाने वाले हैं। अचानक ही नाकामुरा ने पीछे से आकर कोडी रोड्स पर लाल रंग का मिस्ट फेंका और जबरदस्त हमला करते हुए बवाल मचाया ऐसा लग रहा है कि नाकामुरा और कोडी के बीच अब एक खतरनाक स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

WWE Survivor Series 2023 में Cody Rhodes और उनकी टीम ने जीता WarGames मैच

हाल ही में हुए WWE Survivor Series 2023 में कोडी रोड्स मेंस WarGames मैच का हिस्सा बने थे। जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुए इस मैच में कोडी का साथ रैंडी ऑर्टन, सैमी ज़ेन, सैथ रॉलिंस और जे उसो दे रहे थे। मैच में कई ऐसे मोमेंट्स आए जहां फैंस अपनी सीट से उठने पर मजबूर हो गए थे।

इस जबरदस्त मैच के अंत में अमेरिकन नाईटमेयर ने जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट को पिन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। शो खत्म होने के कुछ सेकेंड्स पहले WWE ने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक लगभग 10 साल बाद WWE में दिखे थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications