Matt Riddle: पूर्व WWE स्टार मैट रिडल (Matt Riddle) एक बार फिर से चर्चा में हैं। हाल में ही उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर उन्होंने अब अपनी सफाई दी है।
पूर्व WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वो Royal Rumble 2022 मैच जीतने वाले थे, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया था। ब्रॉक लैसनर के मना करने की वजह से WWE ने अपने फैसले में बदलाव किया था। बाद में रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने मैट के दावे को खारिज किया। हाल में ही पूर्व WWE स्टार मैट रिडल ने The Kurt Angle Show में हिस्सा लिया था। इस दौरान ब्रॉक लैसनर और Royal Rumble 2022 को लेकर किए गए दावे पर चुप्पी तोड़ी और कहा,
"मैंने बहुत सी बातें कहीं हैं, जो हुई हैं, और नहीं भी हुई हैं। हां, एक समय पर मुझे कहा गया था कि मैं Royal Rumble 2022 मैच जीत सकता हूं और इस प्लान में ब्रॉक लैसनर भी थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर आते हैं और ब्रॉक तो ब्रॉक हैं। मेरे दिल में उनके लिए कोई खराब भावना नहीं है। उन्होंने ये काम बॉबी के लिए किया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब आपको मेरे लिए कुछ करना पड़ेगा। मैंने बॉबी के लिए कुछ किया है, तो आपको भी मेरे लिए कुछ करना पड़ेगा। इसके बाद सभी लोगों ने उनकी बात मान ली और हमने अपनी जॉब को पूरा किया।"
WWE स्टार Matt Riddle ने Brock Lesnar की जीत के अलावा किया एक और बड़ा दावा
वर्चुअल साइनिंग सेशन के दौरान पूर्व WWE स्टार मैट रिडल ने दावा किया था कि वो 2022 में Money in the Bank मैच ही जीतने वाले थे, लेकिन बाद में WWE ने प्लान में बदलाव किया था। उनके इस दावे को हालांकि दिग्गज जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने उनके इस दावे को खारिज किया था। उन्होंने कहा,
"Money in the Bank मैच में पहले कुछ भी तय नहीं किया गया था। WWE ने अंतिम समय पर इसे लेकर निर्णय लिया था। मैट, इस मैच को जीतने वाले पसंदीदा स्टार्स में से एक थे, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि वो ही इस मैच को जीतने वाले थे।"