WWE से निकाले गए फेमस Superstar के वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पहले टाइटल डिफेंस का हुआ ऐलान, मुकाबले से पहले चैंलेजर को मिली बड़ी धमकी

मैट रिडल विवादों में फंसने के बाद WWE से रिलीज हुए
मैट रिडल विवादों में फंसने के बाद WWE से रिलीज हुए थे

WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार मैट रिडल (Matt Riddle) ने MLW के Supercard इवेंट Intimdation Games 2024 के ठीक पहले अपने प्रतिद्वंदी को बड़ी धमकी दी है। बता दें, रिडल ने पिछले हफ्ते New Beginning in Sapporo शो के दौरान अपना NJPW डेब्यू करते हुए हिरोशी तानाहाशी (Hiroshi Tanahasi) को हराया था। इस जीत के साथ ही रिडल नए NJPW वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियन बन गए थे।

Ad
Ad

मैट अब अगले MLW शो पर बिग बैड टीटो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। इस महत्वपूर्ण मैच से पहले द ऑरिजिनल ब्रो ने X के जरिए अपने पहले टाइटल डिफेंस को लेकर बात की। उन्होंने X पर अपने मैच की ग्राफिक्स पोस्ट करने के बाद कैप्शन में लिखा,

"जापान में टाइटल जीतने के बाद यह मेरा पहला NJPW वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियनशिप मैच होने वाला है। मैं इस मुकाबले में बिग बैड टीटो का बुरा हाल करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

पूर्व WWE सुपरस्टार Matt Riddle ने AEW का ऑफर ठुकरा दिया है?

youtube-cover
Ad

पिछले साल मैट रिडल के WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उनके AEW में डेब्यू होने की अटकलें लगाई जाने लगी थी। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इसके बजाए उन्होंने MLW जॉइन किया और वो नियमित रूप से NJPW में परफॉर्म कर रहे हैं। कोनन ने हाल ही में Keepin It 100 पर बात करते हुए दावा किया कि रिडल को टोनी खान से ऑफर मिला होगा लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया होगा।

कोनन ने कहा,

"टोनी खान किसी भी टैलेंट को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाने को इच्छुक रहते हैं, उन्होंने जरूर मैट रिडल से बात की होगी। मुझे ऐसा लगता है क्योंकि वो काफी शानदार हैं, वो माइक पर काफी अच्छे हैं और बेहतरीन रेसलर हैं। आपको और किस चीज़ की जरूरत है? वो UFC का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने उनसे बात की होगी। मुझे लगता है कि कई रेसलर्स एक-दूसरे से बात करते हैं। वो पूछते हैं कि AEW में क्या हो रहा है? इसके बाद उन्होंने TNA में मौजूद लोगों से बात की होगी। उन्होंने उन्हें बताया होगा कि TNA में क्या हो रहा है। उन्हें शायद क्रिएटिव फ्रीडम चाहिए जो कि TNA उन्हें दे सकती है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications