Seth Rollins: पूर्व WWE हार्डकोर चैंपियन मेवन (Maven) ने हाल में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ लड़ने की इच्छा जाहिर की है। मेवन WWE में 2001 में टफ इनफ (Tough Enough) शो जीतकर आए थे और चार सालों तक कंपनी के साथ रहे। इस दौरान उन्होंने हार्डकोर चैंपियनशिप को तीन बार अपने नाम किया था। उन्हें 2005 में कंपनी के द्वारा रिलीज कर दिया गया था।
WWE में अपने समय के दौरान उन्होंने कई रेसलिंग दिग्गजों के साथ रिंग साझा की थी। इनमें द अंडरटेकर, क्रिस जैरिको और ट्रिपल एच शामिल हैं। आपको बताते चलें कि एक समय पर ट्रिपल एच ने ही उन्हें नए जूते लाकर दिए थे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव स्ट्रीम के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसमें से एक सवाल यह था कि मौजूदा समय के किन तीन रेसलर्स के साथ वह रिंग साझा करना चाहेंगे। इसपर जवाब देते हुए मेवन ने कहा,
"बढ़िया सवाल है। मेरी लिस्ट में सैथ रॉलिंस हैं। सैथ अद्भुत हैं और मुझे वह पसंद हैं। सैथ इस समय के सबसे बेहतरीन एक्टिव रेसलर हैं। दूसरा नाम एरिक यंग का है। एरिक यंग को मैं काफी समय से जानता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं और उनके काम को काफी सम्मान के साथ देखता हूं। मैं AEW से जॉन मोक्सली के काम को पसंद करता हूं। मैं उनके काम का फैन हूं। जॉन उन रेसलर्स में से हैं, जिनके काम का आधार ही रेसलिंग है। हां, उनकी इंडेक्स फिंगर में उतना हुनर है, जितना मेरे पूरे शरीर में नहीं है।"
WWE से बाहर किए जाने को लेकर Maven को कोई मलाल नहीं है
मेवन ने हाल में Cafe de Rene पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने WWE के द्वारा रिलीज किए जाने को एक सही फैसला बताया। उन्होंने कहा कि WWE ने जॉन लॉरिनाइटस के कहने पर उन्हें पुश नहीं दिया था। मेवन ने कहा,
"वह कहते थे कि 'मेवन आप रिंग में जाकर खुद को बेहतर कीजिए' लेकिन मैं नहीं करता था। मैं उनके सुझाव पर ध्यान नहीं देता था। मुझे मेरे ही काम के कारण हटाया गया। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसकी वजह से वह मुझे अपने साथ रखें। काश मैं यह कह सकता कि मैं बेचारा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको कई अन्य रेसलर्स याद होंगे, जैसे कि स्टीव रिचर्ड्स, वह केटरिंग में जाने के बाद रिंग में चले जाते थे और पूरा दिन रिंग में ही रहते थे। अगर मैंने भी वही किया होता, तो मैं भी रिंग में बेहतर हो गया होता।"