Mustafa Ali Joined TNA: WWE से निकाले गए रेसलर ने हाल ही में एक बड़ी रेसलिंग कंपनी जॉइन करने का ऐलान किया। इस सुपरस्टार ने अब सीधे वर्ल्ड टाइटल पर अपनी निगाहें टिका दी है। यह रेसलर कोई और नहीं बल्कि मुस्तफा अली (Mustafa Ali) हैं जिन्होंने कई सालों तक WWE में परफॉर्म किया था। उनकी 23 जनवरी को हुए TNA Impact में वापसी देखने को मिली। रिटर्न के बाद उन्होंने माइक सैंटाना के सैगमेंट में दखल देते हुए TNA Wrestling के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया। बता दें, अली ने आखिरी बार इस रेसलिंग कंपनी में 1 अगस्त को हुए TNA Impact के एपिसोड में आखिरी बार मैच लड़ा था।
यह कोई आम मुकाबला नहीं था बल्कि मैच में TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर थी। इस मैच में निक नेमेथ (डॉल्फ ज़िगलर) ने मुस्तफा को हराते हुए टाइटल रिटेन कर लिया था। ऐसा लग रहा है कि मुस्तफा अली इस हार से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि उन्होंने वापसी के बाद TNA वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए कैंपेन लॉन्च कर दिया है। देखा जाए तो अली ने इस चीज के जरिए वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज दे दिया है। मुस्तफा की वापसी ने TNA में नया रोमांच ला दिया है और यह देखना रोचक होगा कि उनका TNA वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो पाता है या नहीं।
TNA स्टार मुस्तफा अली ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
मुस्तफा अली WWE में मेन रोस्टर टैलेंट थे लेकिन कंपनी में उन्हें आखिरी समय में NXT में शिफ्ट कर दिया गया था। उन्होंने 5 सिंतबर 2023 को हुए NXT के एपिसोड में ड्रैगन ली का सामना किया था। खास बात यह है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इस मुकाबले में ड्रैगन और अली के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। अंत में, डॉमिनिक ने मुस्तफा को ली को हराने में मदद की थी। इस जीत के बाद मुस्तफा अली खुश थे लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हुआ और उन्होंने मिस्टीरियो पर अटैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। जल्दी इस, अली ने ड्रैगन ली से बात करते हुए बताया कि उनका इस तरह जीत हासिल करने का मकसद नहीं था।