"मैं चाहती हूं कि Brock Lesnar मुझे एफ-5 लगाएं" - WWE की पूर्व फीमेल Superstar ने सामने रखी अनोखी ख्वाहिश

WWE की फीमेल सुपरस्टार ने जताई अनोखी इच्छा
WWE की फीमेल सुपरस्टार ने जताई अनोखी इच्छा

WWE यूनिवर्स ने साल 2002 में देख लिया था कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) क्या करने की काबिलियत रखते हैं। उस समय उन्होंने रॉ (Raw) में नजर आकर रिकिशी (Rikishi) को इस तरह एफ-5 लगाया, जैसे वो कोई क्रूज़रवेट रेसलर हों। मगर क्या आप सोच सकते हैं कि अगर लैसनर, नाया जैक्स (Nia Jax) पर एफ-5 परफॉर्म करें तो क्या होगा?

पूर्व WWE सुपरस्टार नाया जैक्स हाल ही में Wives of Wrestling पॉडकास्ट पर नजर आईं, जहां उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की। इस बीच उनसे ऐसे मेल सुपरस्टार्स के बारे में पूछा गया, जिनके मूव्स का वो प्रभाव झेलना चाहेंगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रॉक लैसनर का नाम लिया।

उन्होंने कहा,

"मैं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के स्टनर को अपने ऊपर लगते देखना चाहती हूं, क्योंकि सभी इस मूव को सेल करना चाहते हैं। मेरी पहली प्राथमिकता हमेशा ऑस्टिन के स्टनर को सेल करने की रहेगी। मैं हमेशा से चाहती हूं कि कोई मुझे ऊपर उठाकर बहुत जोर से पटके, जैसे ब्रॉक लैसनर पटकते हैं। मैं सोचती हूं कि मैं ब्रॉक के मूव का प्रभाव झेल सकती हूं।

नाया जैक्स ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा,

"अभी तक मैं दूसरे रेसलर्स को उठाकर पटकती आई हूं, लेकिन मुझे एक बार टमीना और एक बार शार्लेट फ्लेयर ने उठाया था, लेकिन मुझे उठाकर जोर से किसी ने नहीं पटका है। मैं जानती हूं कि मेरा वजन ज्यादा है और बहुत ताकतवर सुपरस्टार्स से भिड़ने की इच्छुक रही हूं। मगर मुझे लगता है कि ब्रॉक मुझे उठाकर पटक सकते हैं।"

ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते WWE Raw में ओटिस को एफ-5 लगाया

हालांकि WWE में नाया जैक्स और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना होने की संभावना ना के बराबर है, लेकिन लैसनर आने वाले सालों में रोस्टर के अन्य सुपरस्टार्स को पीटना जारी रखेंगे। पिछले हफ्ते Raw में थ्योरी और पॉल हेमन के सामने उन्होंने अल्फा अकादमी को बुरी तरह पीटा था। उन्होंने ओटिस को कमेंट्री टेबल पर जोरदार एफ-5 लगाया। अब द बीस्ट SummerSlam के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की भी यही हालत करना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now