"उनकी हालत खराब होनी चाहिए"- पूर्व WWE Superstar ने वापसी करके मौजूदा चैंपियन और दिग्गज के खिलाफ लड़ने की जताई इच्छा

Ujjaval
पूर्व WWE सुपरस्टार ने रिया रिप्ली को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार ने रिया रिप्ली को लेकर दिया बड़ा बयान

Nia Jax: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने खुद को पिछले एक साल में एक डॉमिनेंट स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। अब नाया जैक्स (Nia Jax) ने रिप्ली के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है। आपको बता दें कि जैक्स अभी WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अगर वो वापसी करती हैं, तो दो सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ना जरूर पसंद करेंगी।

Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर के साथ बात करते हुए नाया जैक्स ने बताया कि वो बैकी लिंच और रिया रिप्ली का वापसी करके एक दिन फिर से सामना कर सकती हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि बैकी लिंच, ट्रिश स्ट्रेटस के साथ अपनी अलग चीज़ कर रही है और मेरे हिसाब से यह अच्छी बात है। मुझे ट्रिश पसंद हैं। मैं काफी सरप्राइज हूँ कि उन्होंने दोबारा वापसी की। ईमानदारी से बताऊं, तो वो बेहतरीन लग रही हैं। उनकी उम्र पता नहीं चल रही है। मुझे उनसे जलन हो रही है। रिया रिप्ली अच्छा काम कर रही हैं। वो लगातार आगे बढ़ रही हैं। उनकी हालत खराब होनी चाहिए, इसकी सख्त जरूरत है।"

आप नीचे वीडियो देख सकती हैं:

youtube-cover

Nia Jax के अनुसार Rhea Ripley WWE रोस्टर के सभी मेल स्टार्स का सामना कर सकती हैं

नाया जैक्स ने WWE में रहते हुए कई बार मेल स्टार्स को धराशाई किया है। रिया रिप्ली भी मेल रेसलर्स के खिलाफ नज़र आ चुकी हैं। इसपर जैक्स ने कहा,

"मुझे लगता है कि वो (रिया रिप्ली) शानदार हैं। वो बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं। मैंने उन्हें मेन रोस्टर पर आते हुए देखा था। मैंने उन्हें NXT में भी देखा है। उनके पास कई सारे टैलेंट्स की लिस्ट हैं, जो वो कर सकती हैं। मुझे उन्हें देखकर काफी आनंद आता है, खासकर उस समय, जब वो मेल स्टार्स के खिलाफ खड़ी होती हैं।"

जैक्स ने रिया रिप्ली के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा,

"हां, मुझे लगता है कि वो (रिया रिप्ली) सभी मेल रेसलर्स के खिलाफ अच्छे मैच दे सकती हैं। मेरा पहले रिया रिप्ली के खिलाफ मैच हो चुका है और उन्होंने मेरी आंखों पर चोट पहुंचाई थी। इसी वजह से शायद मुझे उनसे बदला लेना है। मुझे लगता है कि हमारे बीच एक अच्छा मैच होगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now