फेमस WWE Superstar को Roman Reigns के ग्रुप का नया लीडर मानने से पूर्व रेसलर ने किया इंकार, नए स्टार को चुनकर चौंकाया

रेसलिंग दिग्गज ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के ग्रुप के नए लीडर को नहीं किया एक्नॉलेज
रेसलिंग दिग्गज ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के ग्रुप के नए लीडर को नहीं किया एक्नॉलेज

Jacob Fatu: रेसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन (Matt Morgan) ने हाल में अपने पॉडकास्ट पर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को रोमन रेंस (Roman Reigns) के ग्रुप द ब्लडलाइन (The Bloodline) का नया लीडर मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने इसके साथ ही अपने पसंदीदा लीडर का नाम बताकर सबको चौंका दिया है।

मैट के Gigantic Pop पॉडकास्ट पर एक फैन ने उनसे कहा कि वह सोलो सिकोआ को नए "ट्राइबल लीडर" में स्वीकार करें, तो उन्होंने ऐसा करने से साफ तौर पर मना कर दिया। उन्होंने इसकी जगह जैकब फाटू को अपना ट्राइबल लीडर माना। उन्होंने इसके बारे में पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा,

"[मैट मॉर्गन, आप सोलो सिकोआ को अपना ट्राइबल लीडर मानिए] मैं ऐसा करने से इंकार करता हूं। मैं जैकब फाटू को अपना ट्राइबल लीडर मानता हूं।"
youtube-cover

WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ को द ब्लडलाइन लीडर के तौर पर फिट नहीं मानते हैं मैट मॉर्गन

मैट मॉर्गन को लगता है कि सोलो सिकोआ के पास वह हुनर नहीं है कि वह द ब्लडलाइन के लीडर के तौर पर काम कर सकें। उन्होंने यह बात अपने पॉडकास्ट में साझा की है। उनका मानना था कि रोमन रेंस किसी भी ड्रेस में सही लगते थे लेकिन सोलो को इतना ड्रेस करने के बावजूद कंपनी वैसा महसूस नहीं करा पा रही है।

सोलो सिकोआ ने WWE SmackDown के दौरान हुए बैकस्टेज सैगमेंट में पॉल हेमन से कहा था कि उन्होंने रोमन रेंस से बात की हुई है। उन्होंने बताया कि ट्राइबल चीफ ने अपनी गैरमौजूदगी में उन्हें ग्रुप को चलाने का कार्यभार सौंपा है। वह टामा टोंगा के WWE King of the Ring टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच के दौरान रिंग के किनारे नजर आए थे।

इस दौरान वह काफी ड्रेसअप होकर आए थे, जिसके बारे में मैट बात कर रहे थे। वैसे मैट मॉर्गन ने जो बात कही है, वह कितनी सच है और कितनी नहीं, इसका पता तो आने वाले समय में पता चलेगा। यह देखना होगा कि तब तक पॉल हेमन इस पूरी स्थिति से कैसे निपटते हैं और क्या उनकी फोन ना करने की नासमझी उनके लिए सही साबित होगी, या उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications