Brock Lesnar: पूर्व WWE सुपरस्टार पॉल लंदन (Paul London) ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ मैच लड़ने का अनुभव शेयर किया। पॉल लंदन ने साल 2003 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और कुछ महीने OVW में बिताने के बाद उन्होंने मेन रोस्टर जॉइन किया था। उसी साल पूर्व टैग टीम चैंपियन पॉल लंदन को स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था।
ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में पॉल लंदन का बुरा हाल करते हुए उन्हें दो मिनट से भी कम समय में हरा दिया था। Wrestling Then And Now को दिए इंटरव्यू में पॉल लंदन ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने के बारे में बात करते हुए कहा-
"मैं मैच के पहले ब्रॉक लैसनर के पास नहीं गया था, या मैंने उनसे कहा, 'हे, हम काम कर रहे हैं।' जब वो तैयार थे तो मैंने यह पक्का किया कि वो मुझसे बात करने की पहल करें। वो जो कुछ भी करना चाहते थे, मैं उसके लिए तैयार था। अगर मुझे कुछ ऐसा सुझाव मिलता था जिसे मैं बेहतर कर सकता था, उस बारे में मैं अपनी राय जरूर देता था। वो लोग शुरूआत में ब्रॉक के हाथों मुझे क्लोथ्सलाइन दिलाना चाहते थे। मैंने कहा था कि क्लोथ्सलाइन दिए जाने के बाद मैं 360 डिग्री घूम सकता हूं और वो इसके लिए तैयार हो गए।"
उन्होंने आगे कहा-
"उन्होंने लगभग मुझे मार ही दिया था। वो (ब्रॉक लैसनर) सबसे ताकतवर इंसानों में से एक हैं, जिनसे मैं अपने जीवन में अभी तक मिला हूं या रिंग शेयर किया है। जब वो मुझे F5 देने के पोजिशन में लेकर आए तो यह मेरे लिए डरावना एहसास था। मैं टॉरनेडो में था। मुझे दिशा का पता नहीं था। इसके बाद मुझे चक्कर आ रहे थे।"
WWE में पॉल लंदन के ब्रॉक लैसनर के साथ अच्छे रिश्ते थे
मैच के पहले पॉल लंदन और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन बाद में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती हो गई थी। इसी इंटरव्यू के दौरान बीस्ट के साथ रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए पॉल लंदन ने कहा-
"मैच के बाद वो मुझसे हमेशा अच्छे से पेश आए। मैच के पहले उन्होंने मुझसे बुरा व्यवहार नहीं किया था लेकिन तब हम दोनों एक-दूसरे को जानते नहीं थे। हम लोग मिलते थे और कुछ मिनटों तक बात भी करते थे। ब्रॉक लॉकर रूम में हर किसी के साथ अच्छे से घुल-मिल नहीं पाते हैं। इसलिए यह मेरे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं थी।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।