WWE छोड़ने वाले पूर्व चैंपियन ने किया AEW में डेब्यू, पहले ही मैच में मिली हार

Ujjaval
AEW में हुआ रिकोशे का डेब्यू (Photo: SK Wrestling X Account)
AEW में हुआ रिकोशे का डेब्यू (Photo: SK Wrestling X Account)

Former WWE Star Ricochet Makes AEW Debut: AEW ऑल इन (All In 2024) में रिकोशे (Ricochet) ने डेब्यू करके फैंस को हैरान कर दिया। कुछ महीनों पहले तक वो WWE में नज़र आ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर कंपनी से जाने का फैसला किया। अब आखिर उन्होंने WWE के विरोधी प्रमोशन में डेब्यू किया। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

AEW द्वारा All In में एक कैसिनो गौंटलेट मैच बुक किया गया था। इसके विजेता को भविष्य में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट मिलता। मुकाबले में ऑरेंज कैसिडी, काजूचिका ओकाडा, नाइजल मैकगिनिस, काइल ओ'राइली, ज़ैक सेबर जूनियर, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, मार्क ब्रिस्को, हैंगमैन पेज, जैफ जैरेट, क्रिश्चियन केज और किलस्विच ने हिस्सा लिया। हालांकि, पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिकोशे की एंट्री ने सभी को चौंका दिया।

पूर्व WWE स्टार को तगड़ा रिएक्शन मिला और उन्होंने मैच में आकर कई हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग किया। उन्होंने एक मौके पर रोप्स के ऊपर से अन्य स्टार्स पर डाइव भी लगाई। हालांकि, उनकी किस्मत खराब रही। अंत में किलस्विच की मदद से क्रिश्चियन केज ने सुपरस्टार्स को धराशाई किया और फिर काइल ओ'राइली को पिन करके जीत दर्ज की।

रिकोशे का डेब्यू काफी प्रभावशाली रहा और उन्होंने फैंस को निराश होने का मौका नहीं दिया। जिस तरह से मैच में उन्हें रिएक्शन मिल रहा था और वो स्टार्स की हालत खराब कर रहे थे, लग रहा था कि उनकी जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, यह रिकोशे का AEW में पहला मैच था। आने वाले समय में वो अपने रिकॉर्ड में सुधार कर सकते हैं।

AEW All In में डेब्यू के बाद पूर्व WWE स्टार रिकोशे का पहला सिंगल्स मैच किससे हो सकता है?

रिकोशे के अलावा All In में काइल फ्लेचर ने भी हिस्सा लिया था और वो भी काफी प्रभावित करते हुए नज़र आए थे। मैच के बाद AEW ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें काइल के मैनेजर डॉन कैलिस ने प्रोमो कट किया। उन्होंने फ्लेचर की तारीफ की और रिकोशे को उनके खिलाफ लड़ने के लिए चैलेंज किया। उन्होंने AEW Dynamite के अगले शो में इस मैच का प्रस्ताव रखा। AEW द्वारा जल्द ही मैच ऑफिशियल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now