"The Rock WWE में Triple H को उनके पद से हटाने वाले हैं" - पूर्व WWE Superstar ने दिया विवादित बयान 

WWE दिग्गज ट्रिपल एच और द रॉक
WWE दिग्गज ट्रिपल एच और द रॉक

The Rock: WWE हाल ही में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) से जुड़े स्कैंडल की वजह से काफी विवादों में आ गई थी। अब एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने विवादित बयान देते हुए कहा कि द रॉक (The Rock) जल्द ही ट्रिपल एच (Triple H) को उनके पद से हटाने वाले हैं। यह दावा करने वाले स्टार रायबैक (Ryback) हैं।

द रॉक ने हाल ही में TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को जॉइन किया था। वहीं, चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच WWE के क्रिएटिव प्रोसेस को लीड करते हैं। जब पीपल्स चैंपियन और द गेम फुल टाइम कम्पटीटर थे तो उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इन दोनों दिग्गजों ने काफी समय पहले ही अपने बीच मनमुटाव को दूर कर लिया था।

youtube-cover

इसके बावजूद रायबैक का मानना है कि द रॉक WWE से ट्रिपल एच को फायर करने वाले हैं। रायबैक ने कहा,

"ट्रिपल एच और WWE में मौजूद कई लोगों को जल्द ही फायर किया जा सकता है। विंस मैकमैहन के स्कैंडल के अलावा भी बैकस्टेज काफी कुछ हो रहा है। द रॉक को अब TKO का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बना दिया गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार रॉक के पास ट्रिपल एच से ज्यादा पावर है।"

उन्होंने आगे कहा,

" यह प्रेडिक्शन नहीं बल्कि स्पॉइलर है। TKO WWE में मौजूद कुछ लोगों को रिप्लेस करने वाली है। आप देखेंगे कि ट्रिपल एच, ब्रूस प्रिचार्ड, माइकल हेज को फायर किया जाएगा। पिछले 15-20 सालों से WWE में काम कर रहे विंस मैकमैहन के करीबी प्रोड्यूसर्स और दूसरे लोगों को भी कंपनी से बाहर किया जाएगा। काफी कुछ बाहर आ रहा है। यह अचानक नहीं होगा बल्कि काम जारी है।"

WWE में मैकमैहन फैमिली से संबंधित एकमात्र टॉप कर्मचारी हैं Triple H

शेन मैकमैहन को साल 2022 में WWE से रिलीज कर दिया गया था। इसके एक साल बाद विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट की वापसी के बाद स्टैफनी मैकमैहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। विंस को विवादों में फंसने की वजह से करीब एक हफ्ते पहले इस्तीफा देकर कंपनी छोड़नी पड़ी थी।

इस वजह से अब मैकमैहन फैमिली से केवल ट्रिपल एच WWE में रह गए हैं। डच मैंटेल ने हाल ही में Speaking with Dutch Mantell पर बात करते हुए दावा किया कि स्टैफनी & शेन मैकमैहन की WWE में वापसी देखने को नहीं मिलेगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now