"WWE के लिए Roman Reigns महत्वपूर्ण हैं"- पूर्व चैंपियन ने ट्राइबल चीफ की तारीफों के बांधे पुल, साथ काम करने का अनुभव किया साझा

रोमन रेंस को लेकर पूर्व WWE रेसलर ने दिया बड़ा बयान
रोमन रेंस को लेकर पूर्व WWE रेसलर ने दिया बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं। उनका काम उन्हें खास बनाता है लेकिन उनके साथ काम करने वाले लोगों ने भी इस बात को जाहिर किया है कि वह एक अद्भुत इंसान हैं। इनमें एक नाम पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक (Ryback) का भी है, जिन्होंने हाल में ट्राइबल चीफ के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात की।

रोमन रेंस को अब यूनिवर्सल चैंपियन के तौर 1150 दिन हो चुके हैं। 30 अगस्त 2020 को Payback में हुए एक नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन ने ब्राॅन स्ट्रोमैन को पिन करके यह टाइटल अपने नाम किया था। इसकी वजह से 'द फीन्ड' ब्रे वायट के चैंपियनशिप रन का अंत हो गया था। इसके बाद रोमन ने ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 38 में एक विनर टेक्स ऑल मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

रायबैक ने हाल में Ryback TV पर रोमन रेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि रोमन काफी अच्छे स्वभाव वाले और जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पूर्व विरोधी एक अद्भुत रेसलर हैं और इसलिए वह WWE के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने रेंस की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,

"1100 से ज्यादा दिनों तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन और कंपनी के एक सबसे बड़े हील होने के बावजूद वह एक बेहतरीन इंसान हैं। मैं तो काफी समय से कंपनी में नहीं गया हूं लेकिन मैंने उन्हें फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग से शुरुआत करते हुए और कंपनी में आगे बढ़ते हुए देखा है। उन्होंने आगे बढ़ने के बावजूद खुद को खराब नहीं होने दिया है। जब से मैंने उन्हें जाना है, तब से वो हमेशा ही जमीन से जुड़े रहते हैं और काफी शांत स्वभाव के हैं। वह बिजनेस को समझते हैं और एक बेहतरीन काम करने वाले इंसान हैं। वह खुद को फिट और स्वस्थ रखते हैं। WWE के लिए रोमन रेंस काफी महत्वपूर्ण हैं।"

आप उनका वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE सुपरस्टार Roman Reigns Crown Jewel में LA Knight के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे

एलए नाइट और ब्लडलाइन के बीच एक लड़ाई काफी लंबे समय से चल रही है। इसमें नाइट का जॉन सीना की मदद करना और WWE Fastlane में सीना के साथ एक टैग टीम के तौर पर सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टीम को हराना शामिल है

इस जीत के बाद एलए नाइट ने रोमन रेंस के साथ एक मैच की इच्छा जताई, जिसे रोमन रेंस ने स्वीकार कर लिया है। पिछले हफ्ते SmackDown में इन्होंने इस मैच से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जहां नाइट ने रेंस से उन्हें एक्नॉलेज करने को कहा, जो काफी शानदार पल था। अब यह दोनों Crown Jewel में आमने-सामने होंगे। यह मेन रोस्टर में एलए नाइट का पहला चैंपियनशिप मैच है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now