Ryback Allegation Against Triple H: रायबैक ने WWE में साल 2004 से 2016 तक काम किया था। इस दौरान उनका रिश्ता कंपनी के साथ अच्छा नहीं रहा। खासतौर पर ट्रिपल एच (Triple H) के ऊपर हमेशा वो आरोप लगाते आए हैं। WWE से जाने के बाद से उनका प्रो रेसलिंग करियर कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। रायबैक ने एक बार फिर द गेम के ऊपर चौंकाने वाला आरोप लगाया है, इसमें कथित तौर पर पूर्व डीवाज़ चैंपियन भी शामिल है।
रायबैक ने WWE के साथ साल 2004 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने अच्छा काम किया और दिग्गजों के साथ वो राइवलरी में रहे। 2016 में उन्होंने खुद कंपनी से जाने का फैसला किया। इस एरा की एक अन्य फेमस सुपरस्टार कैटलिन थीं, जिन्होंने जुलाई 2010 के बाद चार साल तक WWE के साथ काम किया था। ट्रिपल एच का इन-रिंग करियर 2010 में खत्म होना शुरू हुआ क्योंकि इस साल उन्होंने सिर्फ 40 साल मुकाबले में हिस्सा लिया था। इसके बाद से हर साल उनके मुकाबले कम होते गए।
द गेम को साल 2010 में टैलेंट और लाइव इवेंट का एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया था। इसके बाद लगातार उनके पद में बदलाव होता रहा। The Ryback Show में इस बार रायबैक ने WWE में अपने समय के बारे में बात की। उन्होंने ट्रिपल एच के ऊपर अपनी पावर का गलत इस्तेमाल और स्टैफनी मैकमैहन के प्रति बेवफाई का आरोप लगाया। रायबैक ने कहा,
तुम सब कुछ मिल जाएगा और तुम डरपोक हो। चलिए इसके बारे में बात करते हैं। ट्रिपल एच और कैटलिन। दोनों के बीच एक कहानी थी। वहां शायद एक Non-Disclosure एग्रीमेंट था। इस कहानी को बताना कैटलिन की जिम्मेदारी है मेरी नहींं। मुझे इन लोगों के करीबी ने कई बातें बताईं और कहा कि ट्रिपल एच और कैटलिन के बीच कुछ गड़बड़ थी। इस दौरान काफी चीजें चलीं और कैटलिन ने कंपनी छोड़ने का अचानक निर्णय ले लिया था। ये अजीब संयोग है। हो सकता है कि दोनों के बीच कुछ हो। मुझे ये पता लगाना अच्छा लगेगा कि क्या कोई एग्रीमेंट था।
WWE में कभी वापस नहीं आना चाहते हैं रायबैक
रायबैक ने ये भी कहा कि WWE ऑफिशिल्स कंपनी छोड़ने और एग्रीमेंट साइन करने के लिए टैलेंट के ऊपर दबाव डालते हैं। कैटलिन ने साल 2014 में कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था। रायबैक इससे पहले भी कई बार ट्रिपल एच के ऊपर आरोप लगा चुके हैं। WWE में वापसी के बारे में भी उनसे कई बार सवाल पूछा जाता है। वो इस चीज के लिए साफ मना कर देते हैं।