Star Wants To Retire Goldberg: WWE से करीब 8 साल पहले निकाले गए ताकतवर रेसलर ने हाल ही में हुंकार भरते हुए गोल्डबर्ग (Goldberg) को रिटायर करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। बता दें, दिग्गज ने Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मिली करारी हार के बाद से ही कोई मैच नहीं लड़ा है। गोल्डबर्ग ने जरूर 2025 में आखिरी मुकाबला लड़कर रिटायर होने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से ही सभी दिग्गज के आखिरी प्रतिद्वंदी के बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे हैं। बता दें, रायबैक (Ryback) अतीत में कई मौकों पर दिग्गज को ललकार चुके हैं।
एक फैन ने हाल ही रायबैक से सवाल किया कि वो वर्तमान रोस्टर में से किसका सामना करना चाहेंगे। पूर्व आईसी चैंपियन ने इंस्टाग्राम पर यह सवाल पोस्ट करते हुए बताया कि वो गोल्डबर्ग को रिटायर करने के बाद किसी दूसरे के पीछे जाना चाहेंगे। हालांकि, रायबैक की फिलहाल WWE में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। पूर्व WWE सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए फैन का जवाब देते हुए लिखा,
"यह काफी आसान है। मैं पहले गोल्डबर्ग को रिटायर करूंगा और इसके बाद मैं नए चेहरे के बारे में चिंता करूंगा। फीड मी मोर।"
आप नीचे रायबैक का वीडियो देख सकते हैं:
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने 2025 में रिटायर होने को लेकर दिया बड़ा बयान
गोल्डबर्ग ने CarCast पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें स्टेम सेल ट्रीटमेंट लेने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। WWE हॉल ऑफ फेमर ने इस दौरान कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो अपना आखिरी मैच कब लड़ने वाले हैं। इसके साथ ही दिग्गज ने संभावना जताई कि उनका रिटायरमेंट मुकाबला इस साल समर में हो सकता है। गोल्डबर्ग ने कहा,
"मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। चाहे यह मेरे जीवन में हुए बदलावों की वजह से हुआ हो या स्टीम सेल ट्रीटमेंट की वजह से। मैं एक रेसहॉर्स की तरह महसूस कर रहा हूं जिसे स्टाल में रोककर रखा जा रहा हो और आप काफी समय तक बाहर नहीं आ सकते हैं। मैं इस समर में मैच लड़ सकता हूं। मुझे नहीं पता कब लेकिन यह होने वाला है और मैं जानता हूं कि 58 साल की उम्र में मुझे लोगों के सामने रेसलिंग करनी होगी और मैं खुद को काफी ऊंचा आंकता हूं।"