"मुझे यह करना था"- पूर्व भारतीय WWE स्टार 6-7 साल की उम्र में बने थे फैन, बाद में सपना किया पूरा

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार ने बताया रोचक किस्सा (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार ने बताया रोचक किस्सा (Photo: WWE.com)

How Sanga Became WWE Fan: पूर्व WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए अपने खतरनाक अंदाज द्वारा काफी नाम कमाया है। WrestleMania XL के कुछ समय बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था लेकिन भारतीय फैंस के मन में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बना ली। हर एक रेसलिंग फैन किसी न किसी उम्र में WWE देखकर प्रभावित होता है। कुछ ऐसा ही सौरव के साथ भी हुआ।

Ad

The Rich पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही सौरव गुर्जर नज़र आए। इसी बीच उनसे पूछा गया कि WWE से उनका परिचय किस तरह से हुआ था और उन्होंने WWE में जाने का सपना किस तरह से देखा। बाद में सौरव ने सपना पूरा भी किया। इसके जवाब में गुर्जर ने कहा,

"मुझे बहुत अच्छे से याद है, यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। मैं शायद छह या सात साल का था और उस समय महाभारत आता था। महाभारत के दौरान एक एडवर्टाइजमेंट आया करता था, उस समय मुझे नहीं पता वो क्या एडवर्टाइजमेंट बस था, मुझे यह पता है कि एकदम से लाइटनिंग होती है और एक बड़ा जायंट सा पहलवान (अंडरटेकर) बाहर आता था, वो पिक्चर एकदम से क्लिक हो रही थी। मैं सोच रहा था कि ये क्या है और इतने सारे लोग उनके लिए क्यों चिल्ला रहे हैं? उस समय WWF नाम होता था। मुझे यह पता लग गया था कि मुझे ऐसा कुछ करना था, ताकि इतने सारे लोग आपके लिए चिल्ला रहे हो।"
youtube-cover
Ad

WWE में सौरव गुर्जर ने इंडस शेर टीम में काम किया

सौरव गुर्जर ने WWE में काफी साल परफॉर्मेंस सेंटर में बिताए और फिर NXT में इंडस शेर टीम के रूप में डेब्यू किया। उनके साथ वीर महान थे। उन्होंने शुरुआत में अच्छा प्रभाव छोड़ा लेकिन फिर उन्हें अलग कर दिया गया। सौरव ने सांगा के रूप में काम करते हुए NXT में प्रभावित किया और फिर मेन रोस्टर पर वीर महान के साथ दोबारा नज़र आने लगे। इस बार उनके साथ जिंदर महल भी थे। हालांकि, WWE द्वारा इंडस शेर को टीवी टाइम नहीं दिया जा रहा था और उन्हें नज़रअंदाज किया गया। कंपनी द्वारा उनके टैलेंट का सही तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ और इस साल अप्रैल में उन्हें रिलीज कर दिया गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications