'Randy Orton को पिटने से बचाया' - पूर्व WWE Superstar ने आयरलैंड में घटी अनोखी घटना को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

randy orton ireland incident arrest
पूर्व WWE सुपरस्टार ने रैंडी ऑर्टन को पिटने से बचाया था

Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और कई ऐतिहासिक लम्हों का हिस्सा भी रहे हैं। अब पूर्व WWE सुपरस्टार ट्रेवर मुर्डोक (Trevor Murdoch ने पुरानी घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने आयरलैंड में हुई असली लड़ाई में ऑर्टन को बचाया था।

ट्रेवर 2005 में कंपनी को जॉइन करने के बाद 3 सालों तक काम किया और इस दौरान लांस केड के साथ 3 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी बने, मगर कंपनी ने उन्हें जुलाई 2008 में रिलीज़ कर दिया था।

NBC Sports को दिए इंटरव्यू में ट्रेवर ने बताया कि आयरलैंड में उन्हें और उनके टैग टीम पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं होटल के बार में चोटिल रैंडी ऑर्टन के अलावा भी 2 सुपरस्टार्स मौजूद थे, तभी एक फैन तत्कालीन WWE चैंपियन ऑर्टन के पास ऑटोग्राफ लेने आया।

ट्रेवर ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया:

"उस फैन ने रैंडी ऑर्टन से ऑटोफ्राफ के अलावा भी अन्य जगह पर साइन करने के लिए कहा। रैंडी ने कहा, 'मैं अपने दोस्तों के साथ हूं, मैंने ऑटोग्राफ दे दिया है, अब कृपया करके हमें अकेला छोड़ दें।' ये सुनकर उस व्यक्ति को ऐसे गुस्सा आया जैसे वो किसी दिमागी बीमारी से जूझ रहा हो। उसने चिल्लाते हुए कहा, 'तुम हो कौन, हम तुम्हें देखने के लिए टिकट खरीदते हैं और हमारे कारण ही तुम इतने लोकप्रिय हो।' वो बेकार में इतना आक्रामक रवैया अपनाए हुए था।"

ऑर्टन के कहने पर सिक्योरिटी ने उस फैन को बाहर निकलवा दिया। वो 20 मिनट बाद दोबारा आया और ऑटोग्राफ मांगा। द वाइपर ने कहा कि वो यहां से चला जाए, जिसके बाद वो व्यक्ति बहुत ज्यादा आक्रामक हो चला था। ट्रेवर ने आगे कहा:

"वो व्यक्ति आया और पीछे से रैंडी पर अटैक करने वाला था। रैंडी पीछे मुड़े और उसे देखकर मेरा नाम चिल्लाया। मैं उस समय नशे में था, मैंने बिना कुछ सोचे समझे उस फैन को चेहरे पर पंच लगा दिया। तभी एक और व्यक्ति आया और अपनी जैकेट उतार कर हाथ से लपेट ली। मैं ये नहीं जानता था कि जो व्यक्ति रैंडी को परेशान कर रहा था, वो वहां एक वेडिंग सेरेमनी को अटेंड करने आया था। इसलिए मैंने जब उस दूसरे व्यक्ति को पंच लगाया तो अगले ही पल 25 आदमी मुझे बुरी तरह पीटने को तैयार थे।"

अच्छी बात ये रही कि ट्रेवर के टैग टीम पार्टनर, केड बीच-बचाव के लिए आगे आए। उन्होंने 4 लोगों को नॉकडाउन किया और अगले ही पल ट्रेवर के साथ लिफ्ट की ओर भाग लिए। हालांकि वो उस जगह से सुरक्षित लौट आए, लेकिन बाद में आर्न एंडरसन ने कॉल कर बताया कि उन्हें उस घटना के लिए गिरफ्तार किया जाएगा।

youtube-cover

इस घटना पर WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया

गिरफ्तारी के बाद आयरिश पुलिस ट्रेवर मुर्डोक और लांस केड को एक कमरे में ले गई, जहां उन्हें कॉफी दी गई और उनके साथ फोटो भी ली। दोनों टैग टीम सुपरस्टार्स को डर था कि इस घटना के लिए विंस मैकमैहन उन्हें WWE से बर्खास्त कर देंगे। उन्होंने अमेरिका वापस आकर विंस के सामने पूरी घटना की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि वो रैंडी ऑर्टन का बचाव कर रहे थे और अगर WWE चैंपियन को कुछ हो जाता तो ये कंपनी के लिए अच्छा नहीं होता।

ट्रेवर ने बताया:

"वो वहां बैठे हुए थे तो ऐसे लग रहा है जैसे हम काफी समय से यहां बैठे हुए हैं। उन्हें बैठे केवल 15-20 सेकंड हुए थे, तब उन्होंने हंसते हुए कहा, 'कभी-कभी फैंस की पिटाई भी होती रहनी चाहिए। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वकील इस मामले को देख लेंगे।' हमने बाहर आकर एक-दूसरे को देखकर कहा, 'अभी-अभी हमारे साथ क्या हुआ?'"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now