28 साल के Superstar ने WWE से निकाले जाने के बाद तोड़ी चुप्पी, भविष्य में आने वाली चुनौतियों का जिक्र करके फैंस को दिया खास संदेश

वैलेंटिना फिरोज WWE NXT में भारतीय सुपरस्टार सांगा के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दी थीं
वैलेंटिना फिरोज WWE NXT में भारतीय सुपरस्टार सांगा के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दी थीं

WWE: एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कंपनी से उनके रिलीज होने को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में भविष्य में आने वाली चुनौतियों का जिक्र करके फैंस को खास संदेश दिया है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में 10 सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया।

इन रिलीज होने वाले सुपरस्टार्स में वैलेंटिना फिरोज भी शामिल हैं। उन्होंने साल 2020 में NXT टीवी पर अपना डेब्यू किया था। रिलीज से पहले वैलेंटिना को इस साल एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने अपना आखिरी मैच 5 दिसंबर 2023 को NXT Level Up के एक एपिसोड में लड़ा था। उन्होंने इस एपिसोड में अमारी मिलर को हराया था।

28 वर्षीय सुपरस्टार ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए WWE से अपने रिलीज को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वो उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हैं जिन्होंने इस जर्नी में उनकी मदद की। इसके साथ ही वैलेंटिना फिरोज ने उन्हें WWE में कम्पीट करने का मौका देने के लिए आभार प्रकट किया। वैलेंटिना फिरोज ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,

"मेरा WWE में समय समाप्त हो चुका है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मेरी जर्नी का अंत हो चुका है। मेरी जिंदगी में अगले पड़ाव के लिए दरवाजे खुले हुए हैं और मैं नई चीज़ें और चुनौतियों से निपटने को लेकर काफी उत्सुक हूं। मैं उन सभी लोगों को लेकर काफी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे करियर में अभी तक मुझे सपोर्ट किया है। आप कारण है कि मैंने कोशिश करना जारी रखा है और खुद में विश्वास करती हूं। मैं मेरी जिंदगी में भविष्य में होने वाली चीज़ों को आपके साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हूं।"

बिल एप्टर ने पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के रिलीज को लेकर दी प्रतिक्रिया

WWE ने कुछ हफ्ते पहले जिंदर महल और उनके साथियों वीर महान, सांगा को रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बिल एप्टर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पर पूर्व WWE चैंपियन के रिलीज को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"मैं हैरान हूं। उन्होंने उनके साथ कुछ नहीं किया। यह मजाकिया है कि जब वो पूर्व WWE चैंपियंस के बारे में बात करते हैं तो शायद ही कभी उनका जिक्र करते हैं। वो सबसे अच्छे इंसान में से एक हैं। वो अच्छे दिखते हैं, वो अच्छे वर्कर हैं इसलिए मुझे नहीं पता है कि उन्हें बजट कट के अलावा रिलीज करने का दूसरा कारण कौन सा है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now