Former Superstar Will Never Return To Ring: एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने हाल ही में रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में लड़ने की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को झटका दिया। उन्होंने अपडेट देते हुए रिंग में वापसी को लेकर खुलकर बात की। यह सुपरस्टार एक्स-पैक (X-Pack) हैं जो कि जिम में पसीना बहाकर बेहतर शेप में आने की कोशिश कर रहे हैं। वो अकसर अपनी बेहतरीन फिजिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इसी वजह से फैंस उनके रिंग में वापसी करने की अटकलें लगाने लगे हैं लेकिन यह चीज संभव नहीं होने वाली है।
एक्स-पैक ने Raw के Netflix प्रीमियर के रेड कार्पेट पर डेनिस सैलसेडो से बात करते हुए खुलासा किया कि उनकी रिंग में वापसी देखने को नहीं मिलने वाली है। उन्होंने Royal Rumble मैच में नज़र आने की अफवाहों पर भी विराम लगा दिया और कहा कि वो केवल अपने हेल्थ में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। एक्स-पैक ने कहा,
"नहीं, मेरी वापसी नहीं होने वाली है। मैं Royal Rumble मैच में भी नज़र नहीं आऊंगा। मैं केवल बेहतर शेप में आने की कोशिश कर रहा हूं।"
पूर्व WWE सुपरस्टार एक्स-पैक ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
एक्स-पैक ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 38 वीकेंड के दौरान 31 मार्च 2022 को जोई जनेला के खिलाफ लड़ा था। यह मुकाबला GCW में देखने को मिला था और पैक को इस मैच में हार मिली थी। बता दें, एक्स-पैक ने 2022 में Royal Rumble मैच में कम्पीट करने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन WWE ने उनकी मांग ठुकरा दी थी।
पैक की तरह अब WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने भी रिंग में वापसी करने से इंकार कर दिया है। रिक ने सोशल मीडिया के जरिए साफ कर दिया कि वो मैच लड़ने के लिए फिट हैं लेकिन वो रिंग में वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए ब्रॉन्सन रीड पर तंज भी कसा। फ्लेयर ने लिखा,
"मेरी कभी भी रिंग में वापसी नहीं होगी। मेरी हेल्थ और कंडीशनिंग ऐसी है जिसके कारण मैं मैच लड़ सकता हूं लेकिन मैं ऐसा करूंगा नहीं। ब्रॉन्सन रीड मुझे सुनामी नहीं दे पाएंगे।"