Ric Flair Gives Update His In-Ring Future: हाल ही में 75 साल के WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) काफी चर्चा का विषय रहे थे। उन्होंने एक अंतिम मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। उनकी बात सुनकर सभी चौंक गए थे। इस उम्र में रिंग में एक्शन दिखाना कहीं ना कहीं घातक हो सकता है। फ्लेयर के बयान के बाद WWE के खतरनाक मॉन्स्टर ब्रॉन्सन रीड ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। खैर अब रिक ने कह दिया है कि वो रिंग में वापसी नहीं करने वाले हैं। उन्होंने अंतिम मैच लड़ने का दावा खारिज कर दिया है। साथ ही साथ उन्होंने रीड को भी जवाब दिया है।
साल 2022 में रिक फ्लेयर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। करीब दो साल बाद हॉल ऑफ फेमर ने हाल ही में कहा था कि उनका अभी एक अंतिम मैच बचा हुआ है। उन्हें जिम में ट्रेनिंग करते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा फैल गई थी कि वो दोबारा रिंग में वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं। फ्लेयर ने अब अपने X हैंडल पर ऐलान किया कि वो रिंग के अंदर कदम रखने के लिए तैयार नहीं हैं।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने ब्रॉन्सन रीड को भी संदेश भेजा। उन्होंने कहा,
रिंग में कभी वापसी नहीं! अच्छी हेल्थ के लिए सभी का आभारी हूं जो मुझे इस चीज की इजाजत देता है। ब्रॉन्सन रीड अपने बेस्ट दिन पर मुझे सुनामी मूव नहीं दे सकते।
ब्रॉन्सन रीड इंजरी के कारण इस समय एक्शन से बाहर चल रहे हैं। वो अब अगले साल WWE WrestleMania 41 के बाद ही वापसी कर पाएंगे। उन्होंने फ्लेयर के खिलाफ दावा किया था कि अगर वो सुनामी मूव के चपेट में आए तो 'मर' सकते हैं।
WWE Survivor Series 2024 में ब्रॉन्सन रीड को आई थी इंजरी
पिछले साल Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में सोलो सिकोआ की टीम का हिस्सा ब्रॉन्सन रीड थे। मैच के दौरान रीड ने केज के ऊपर से रोमन रेंस को सुनामी मूव दिया था। हालांकि, ये दांव उनके ऊपर उल्टा पड़ गया था। सीएम पंक ने रेंस को सही मौके पर टेबल से उठा दिया और रीड खुद ही अपने मूव का शिकार हो गए। इस दौरान उनका पांव टूट गया था।