Bronson Reed Warns Ric Flair: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने 75 साल की उम्र में एक अंतिम मुकाबला लड़ने की इच्छा जताई है। 16 मई, 2022 को फ्लेयर ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वैसे इस उम्र में रिंग में आकर एक्शन दिखाना उनके लिए काफी कठिन काम होगा। वो ऐसा कर पाते हैं तो फिर ये बहुत ही हैरान कर देने वाली बात होगी। खैर WWE के खतरनाक मॉन्स्टर ब्रॉन्सन रीड ने अब रिक के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रीड ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर शायद रिक दोबारा रिंग में आने के बारे में नहीं सोचेंगे। उन्होंने भयानक दावा कर दिया है।
साल 2024 ब्रॉन्सन रीड के लिए बहुत अच्छा रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही। अपने काम से उन्होंने बहुत कम समय में सभी का दिल जीत लिया। Survivor Series 2024 में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच का हिस्सा भी रीड थे। सोलो सिकोआ की टीम में रहकर उन्होंने खूब बवाल मचाया था। हालांकि, केज के टॉप से रोमन रेंस को सुनामी मूव लगाते समय उनका पैर टूट गया था। अब वो लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। अगले साल WrestleMania के बाद ही उनकी वापसी संभव हो पाएगी।
रिक फ्लेयर ने हाल ही में एक और मैच के लिए वापसी करने की अपनी रुचि व्यक्त की। ब्रॉन्सन रीड ने इसका जवाब देने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया। रीड ने दावा किया कि अगर फ्लेयर सुनामी मूव के चपेट में आए तो वो 'मर' सकते हैं। उन्होंने कहा,
लोग कह रहे हैं कि मैं रिक फ्लेयर को सुनामी मूव लगाऊं। आप सच में किसी को मरते हुए देखना चाहते हैं?
WWE WrestleMania 41 में नहीं दिखेगा ब्रॉन्सन रीड का जलवा
ब्लडलाइन WarGames मैच में ब्रॉन्सन रीड का पैर टूट गया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। रीड मौजूदा समय में घर पर आराम कर रहे हैं। हालांकि, WrestleMania 41 में उनके परफॉर्म करने का सपना टूट गया है। रीड सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट हुआ। इसके बाद ब्रॉन्सन ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों के ऊपर निशाना साधा था।