WWE Survivor Series WarGames 2024 Results: कनाडा में हुए सर्वाइवर सीरीज (WWE Survivor Series: WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत हो गया है। इस शो में कुल मिलाकर 5 मुकाबले देखने को मिले। इवेंट की शुरुआत विमेंस WarGames मैच के साथ हुई और मेन इवेंट में मेंस WarGames मैच देखने को मिला। इस PLE में एक नया चैंपियन भी देखने को मिला। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Survivor Series में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
WWE Survivor Series: WarGames में किसकी हुई जीत और किसे मिली हार?
-) विमेंस WarGames मैच
बेली और नाया जैक्स ने इस मैच की शुरुआत की। इसके बाद नेओमी, कैंडिस लेरे, बियांका ब्लेयर, टिफनी स्ट्रैटन, इयो स्काई, राकेल रॉड्रिगेज़, रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन इस मैच का हिस्सा बनीं। मैच के दौरान एक्शन की कोई कमी नहीं थी और इस बीच टेबल, चेयर, ट्रैश कैन, फायर एक्सटिंग्विशर तक का भी इस्तेमाल हुआ। दोनों टीमों ने जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश की और यहां तक कि एक समय लगा कि टिफनी Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन कर सकती हैं। अंत में रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को टेबल पर पटकते हुए रिपटाइड दिया और पिन करते हुए यह मैच जीत लिया।
विजेता: रिया रिप्ली, बेली, नेओमी, इयो स्काई और बियांका ब्लेयर।
-) यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट vs शिंस्के नाकामुरा
एलए नाइट और शिंस्के नाकामुरा के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन मैच के दौरान कई अच्छे स्पॉट्स देखने को मिले। शिंस्के नाकामुरा वापसी के बाद एकदम अलग रूप में दिखाई दे रहे हैं और वो अंत में नाइट पर पूरी तरह भारी पड़े। उन्होंने पहले जबरदस्त डीडीटी लगाया और फिर किंशासा लगाकार उन्हें पिन कर दिया। इसी के साथ वो नए यूएस चैंपियन बन गए हैं।
विजेता: शिंस्के नाकामुरा नए यूएस चैंपियन बन गए हैं
-) आईसी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस vs लुडविग काइजर
WWE Survivor Series में आईसी टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। ब्रॉन ब्रेकर को शेमस और लुडविग काइजर से तगड़ी चुनौती मिली। इस मैच में रिंग के अंदर और बाहर भी एक्शन देखने को मिला। शेमस ने मैच में जबरदस्त तरीके से पकड़ बना ली थी और ब्रॉन ब्रेकर पर ब्रोग किक भी लगाई। हालांकि, काइजर ने रेफरी को रिंग के बाहर खींचकर उनसे यह मौका छीन लिया। अंत में ब्रेकर ने पहले काइजर और फिर शेमस पर स्पीयर लगाया। इसी के साथ शेमस को पिन करते हुए उनकी जीत हुई।
विजेता: ब्रॉन ब्रेकर आईसी चैंपियन बने हुए हैं
-) WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs डेमियन प्रीस्ट
गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। प्रीस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल दिखाई और इसका फायदा रिंग जनरल ने अच्छे से उठाया। मैच के दौरान कई बार अपने मूव्स को दर्द की वजह से डेमियन लगा ही नहीं पाए। अंत में फिन बैलर का भी इस मुकाबले में दखल देखने को मिला और उन्होंने प्रीस्ट पर कू डी ग्रा लगाया। गुंथर को इससे मदद मिली और चैंपियन ने चैलेंजर को स्लीपर होल्ड में जकड़ लिया। प्रीस्ट के फेडआउट होने के साथ ही उन्होंने टाइटल रिटेन कर लिया।
विजेता: गुंथर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं
-) मेंस WarGames मैच
जे उसो और टामा टोंगा ने इस मैच की शुरुआत की। इसके बाद ब्रॉन्सन रीड, जिमी उसो, जेकब फाटू, सैमी ज़ेन, टोंगा लोआ, सीएम पंक, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस ने मैच में हिस्सा लिया। रोमन रेंस की एंट्री तक नई ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने प्रयास किया कि असली ब्लडलाइन रिंग में नहीं आ पाए। रोमन रेंस केज के ऊपर से एंट्री की और सभी मेंबर्स पर क्रॉसबॉडी मूव लगाया। मैच में गलती से रोमन रेंस ने सीएम पंक पर स्पीयर भी लगाया, लेकिन उन्हें इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अंत में उसोज़ा ने सोलो पर डबल सुपरकिक, सैमी ज़ेन ने हैलुवा किक, सीएम पंक ने GTS और रोमन रेंस ने स्पीयर लगाया। रेंस ने सोलो को पिन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद असली ब्लडलाइन और सीएम पंक ने पॉल हेमन के साथ सेलिब्रेट किया।
विजेता: असली ब्लडलाइन और रोमन रेंस