Bronson Reed Takes Shot CM Punk-Seth Rollins: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा था। शो में कई चीजें देखने को मिलीं। ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) इस समय एक्शन से बाहर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। रेड ब्रांड के शो के बाद उन्होंने कुछ स्टार्स के ऊपर निशाना साधा है। रीड को पिछले साल Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में चोट लग गई थी। उनका पांव टूट गया था। अब लंबे समय तक उनका जलवा रिंग में देखने को नहीं मिलेगा।
ब्रॉन्सन रीड की राइवलरी पिछले साल सैथ रॉलिंस के साथ जबरदस्त रही थी। ये अफवाह थी कि दोनों की फ्यूड Survivor Series के बाद भी जारी रहेगी। हालांकि, रीड की इंजरी की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा। ब्लडलाइन WarGames मैच में केज के ऊपर से उन्होंने टेबल पर पड़े रोमन रेंस को सुनामी मूव लगाया लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। सही मौके पर सीएम पंक ने रेंस को टेबल से हटा दिया था। रीड खुद ही धराशाई हो गए। इसी मूव के दौरान ही वो चोटिल भी हुए।
रीड ने सोशल मीडिया पर सैथ रॉलिंस को इस बार कड़ी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि रॉलिंस पर उनके द्वारा किए गए खतरनाक हमले को साल का बेस्ट मोमेंट चुना गया है। रीड ने वापसी के बाद सैथ की दोबारा हालत खराब करने की बात कही। उन्होंने कहा,
मेरे द्वारा पोस्ट किए गए आखिरी पोल से पता चलता है कि आप सभी को सैथ रॉलिंस के ऊपर किया गया अटैक पसंद आया। तो अब जब मैं वापसी करूंगा तो फिर से उनकी हालत खराब करूंगा।
एक रेसलिंग फैन ने कहा कि सीएम पंक पहले सैथ रॉलिंस का हाल बेहाल कर सकते हैं। ब्रॉन्सन रीड ने हंसते हुए विलियम फेरेल के GIF के साथ जवाब दिया।
WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में होगी सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की टक्कर
6 जनवरी, 2025 को Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। वहां पर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला तय किया गया है। दोनों की राइवलरी को बहुत ही शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। दोनों अपनी जीत का दावा भी पेश कर चुके हैं। अब देखना होगा कि अंत में कौन बाजी मारेगा।