Seth Rollins vs CM Punk announced: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने हालिया रॉ (Raw) एपिसोड की शुरूआत की। इसके दौरान उनका अपने एक पुराने विरोधी से आमना-सामना हो गया। यह बात कुछ इस हद तक जा पहुंची कि कंपनी को सेकेंड सिटी सेंट और 11 साल पहले उनसे सिंगल्स मैच लड़ने वाले इस रेसलर के बीच में एक बड़े मुकाबले का ऐलान करना पड़ा। एक दशक से ज्यादा लंबे समय के बाद होने वाला यह मुकाबला WWE Raw के बेहद खास एपिसोड के लिए बुक किया गया है।
सैथ रॉलिंस Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में सीएम पंक के आने से नाराज थे। उसके बाद इन दोनों के बीच इशारों में स्टोरी शुरू हुई लेकिन वह अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। इसका कारण यह था कि पंक मेंस Royal Rumble 2024 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। SummerSlam 2024 में द वॉयस ऑफ द वॉयसलेस के ड्रू मैकइंटायर से हारने के बाद हुए Raw एपिसोड में द विजनरी ने स्टोरी शुरू करनी चाही थी लेकिन वह ब्रॉन्सन रीड के छह सुनामी के चलते थम गई थी।
Survivor Series WarGames 2024 के बाद सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने इस स्टोरी को फिर से शुरू किया और हालिया Raw एपिसोड में बात बिगड़ गई। रॉलिंस और पंक ने आपस में पहले फैंस, फिर रिंग में, और फिर फैंस के बीच में आपस में लड़ना शुरू कर दिया। इसके चलते एडम पीयर्स ने शो के दौरान यह घोषणा कर दी कि सीएम पंक और सैथ रॉलिंस WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के दौरान सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे।
आप उससे जुड़ा हुआ ट्रिपल एच का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE Raw में 2013 के दौरान सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच लड़ा था
सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस के साथ 30 दिसंबर 2013 को हुए Raw एपिसोड में सिंगल्स मैच लड़ा था। इसके दौरान 17 मिनट और 42 सेकेंड तक पंक से लड़ते हुए रॉलिंस को हार मिली थी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि उस समय द आर्किटेक्ट, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज के साथ मिलकर द शील्ड नाम के ग्रुप का हिस्सा थे। अब यह सभी अलग हैं तो ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार रॉलिंस के हाथ निराशा ही लगेगी, या वह अपने परिणाम को बदल पाएंगे।