Former WWE Superstars Going to Debut in MMA: कई सुपरस्टार्स अमूमन WWE से अपने रिलीज के बाद किसी अन्य जगह पर हाथ आजमाते हैं। कुछ इंडिपेंडेंट सर्किट पर नज़र आते हैं, तो कुछ खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। हाल ही में WWE से रिलीज हुए एक सुपरस्टार्स ने MMA में अपना कदम रखने का ऐलान किया। यह जानकर कई लोगों को जरूर शॉक लगेगा। ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में हाथ आजमाया है। अब उनकी राह पर पूर्व WWE स्टार ने चलने का फैसला किया है। WWE से जाने के बाद MMA में हाथ आजमाने वाली सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि ज़ाया ली हैं। अगस्त 2024 में उनका MMA में डेब्यू देखने को मिलने वाला है। अप्रैल 2024 में ज़ाया समेत कई सारे रेसलर्स को रिलीज कर गया था। 2017 में ली ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उनका 7 साल का सफर खत्म हो गया था। 35 साल की ज़ाया ली इस समय इंडिपेंडेंट सर्किट पर नज़र आ रही हैं। थोड़े समय पहले ही Combat Night MMA ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा ऐलान किया कि जाया का MMA डेब्यू ज़ियोमारा ली के खिलाफ 3 अगस्त 2024 को देखने को मिलेगा। उन्होंने पोस्ट में लिखा,"हम 3 अगस्त 2024 को Kissimmee में महिलाओं के बारे में नहीं भूले हैं। हम ज़ियोमारा ली और जाया ज़्हाओ (ज़ाया ली) को कॉम्बैटागोन में देखने का इंतजार नहीं कर सकते। इस फाइट पर धमाका पहले से लिखा हुआ है और फैंस के लिए यहां पर खूब मनोरंजन रहेगा।"आप नीचे यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE से ज़ाया ली के रिलीज पर कायरी सेन ने जताई थी निराशाज़ाया ली के रिलीज को लेकर फैंस बहुत निराश हो गए थे क्योंकि उन्हें अपनी पूरी स्किल्स WWE में दिखाने का मौका नहीं मिल पाया। ज़ाया को WWE द्वारा निकाले जाने पर सबसे ज्यादा कायरी सेन निराश थीं। उन्होंने अपनी दोस्त की जमकर तारीफ की और बताया कि उन्हें ली के रिलीज पर यकीन नहीं हो रहा। उन्होंने भावुक पोस्ट डालते हुए लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं काफी निराश हूं। मुझे नहीं पता कि कितनी बार आपकी उदारता ने मुझे बचाया है। जाया ली, आपको ढेर सारा प्यार।"आप नीचे दिए गए पोस्ट को देख सकते हैं: