WWE: WWE ने हाल ही में कई दूसरे सुपरस्टार्स के साथ ज़ायोन क्विन को रिलीज कर दिया। इसके साथ ही ज़ायोन के WWE में 6 साल लंबे करियर का अंत हो चुका है। अब क्विन ने रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त वीडियो पोस्ट करते हुए रेसलिंग जगत में धमाका कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार भले ही WWE द्वारा रिलीज हो चुके हैं लेकिन उन्हें नो कम्पीट क्लॉज की वजह से किसी दूसरी रेसलिंग कंपनी को जॉइन करने के लिए 90 दिन इंतजार करना होगा। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए 90 दिनों में रेसलर के रूप में अपनी वापसी को हाइप किया है। ज़ायोन क्विन ने अपने इस इंस्टाग्राम वीडियो में कहा,
"मुझे मेरी पहली फाइट याद है। मुझे जिस तरह यह महसूस हुआ था। जिस तरह मैंने उनके दिल को तेजी से धड़कता हुआ पाया और उनकी आंखें चौड़ी हो गई थी। मैंने कभी भी इतना ताकतवर और जिंदादिल महसूस नहीं किया था। जब उसने मुझसे रूकने की भीख मांगी, मुझे उस बारे में कुछ याद नहीं है। यह कुछ बार हो जाता है। मैं इसे कंट्रोल करने की कोशिश करता हूं लेकिन मेरे बारे में कुछ अंदाजा लगाना पाना मुश्किल है और मुझे बांधकर नहीं रखा जा सकता। एक भूत।"
इसके अलावा ज़ायोन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
"कमबैक हमेशा ही नाकामयाबी से बेहतर होती है। 90 दिन।"
ज़ायोन क्विन का WWE करियर कैसा रहा था?
ज़ायोन क्विन ने 2017 में रग्बी लीग से रिटायर होने के बाद साल 2018 में WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने SmackDown में शेमस के खिलाफ डेनियल विडॉट के रूप में अपना ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया था और इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में NXT जॉइन करने के बाद अपना रेसलिंग नाम बदलकर 'ज़ायोन क्विन' कर दिया था। ज़ायोन NXT डेब्यू करने के बाद काफी समय तक अनडिफिटेड बने रहे और उन्हें साल 2021 के आखिरी मैच में सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद क्विन का रोस्टर में कद घटता चला गया और वो लोअर मिड कार्ड सुपरस्टार बनकर रह गए। उन्होंने अपना आखिरी मैच SmackDown के एक एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ लड़ा था और ब्रेकर ने केवल 6 सेकेंड में यह मैच जीत लिया था।