WWE के पूर्व चैंपियन ने वापसी की खबरों के बीच John Cena को लेकर दिया बड़ा बयान, क्या 13 सालों के बाद होगा ऐतिहासिक रीयूनियन?

john cena zack ryder matt cardona
WWE के पूर्व चैंपियन ने जॉन सीना को लेकर दिया बड़ा बयान

John Cena: WWE में पिछले कुछ महीनों में कई सुपरस्टार्स ने वापसी की है और इन दिनों मैट कार्डोना (Matt Cardona) भी रिटर्न की खबरों को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्हें पहले जैक रायडर (Zack Ryder) के नाम से जाना जाता था। अब उन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) के साथ टैग टीम रीयूनियन की इच्छा जताई है।

WWE ने हाल ही में 2 तस्वीर शेयर कीं, जिनमें द मिज़ और आर ट्रुथ के अलावा सीएम पंक और कोफी किंग्सटन के रीयूनियन को दिखाया गया है। इस पोस्ट में फैंस से सवाल पूछा गया कि वो भविष्य में कौन सा रीयूनियन देखना चाहेंगे।

इस पोस्ट पर पूर्व यूएस चैंपियन मैट कार्डोना ने कमेन्ट करते हुए अपनी और John Cena की तस्वीर शेयर की है। आपको याद दिला दें कि कार्डोना और सीना कई मौकों पर एक टीम के रूप में काम कर चुके हैं। साल 2011 में उनकी जोड़ी ने द मिज़ और आर ट्रुथ की टीम का सामना भी किया था। इसके अलावा उन्हें कई मौकों पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए भी देखा जा चुका है।

John Cena ने WWE में अपने भविष्य को लेकर अपडेट दिया

John Cena ने अपने रेसलिंग करियर में अपार सफलता प्राप्त की, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बने और एक्टिंग करियर में भी काफी सफलता हासिल कर चुके हैं। वो पिछले साल सितंबर में वापसी करने के बाद द ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड में शामिल हुए और इस बीच एलए नाइट को मजबूत दिखाने में अहम भूमिका निभाई थी।

पिछले हफ्ते SmackDown के स्पेशल एडिशन पर द चैम्प ने अपने रेसलिंग करियर में भविष्य को लेकर कहा:

"मैं पिछले साल आखिरी महीनों में SmackDown में वापसी कर पाया था और उस समय मिले सम्मान और आवभगत को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा। मुझे नहीं मालूम कि मैं WWE के साथ कितना अधिक समय बिता पाऊंगा, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि जब भी मैंने रिटर्न किया है मुझे यहां पर घर जैसा एहसास करवाया गया है। मैं उनकी विनम्रता, सहानुभूति, उनके द्वारा मिले सम्मान का हमेशा आभारी रहूंगा।"

जॉन सीना का आखिरी मैच WWE Crown Jewel 2023 में आया था, जिसमें उन्हें द ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ के खिलाफ एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या द चैम्प भविष्य में दोबारा रिंग में कदम रखते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now