QPW (कतर प्रो रेसलिंग) अगले साल Super Slam III का आयोजन करने वाली है, हालांकि, कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स जैसे कि डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के इस शो में नजर आने को लेकर अभी भी बात पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो डेनियल ब्रायन, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), EC3 जैसे पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।कैरियन क्रॉस ने इवेंट में उनके अपीयरेंस को जरूर कंफर्म किया है लेकिन उन्होंने भी अभी तक एग्रीमेंट साइन नहीं की है। गौर करने वाली बात यह है कि ये सभी सुपरस्टार्स QPW द्वारा Super Slam III इवेंट के लिए प्रमोट किये जा रहे थे। हैरानी की बात यह है कि QPW के प्रेसिडेंट अली अल-मराफी ने लूचा लिब्रे ऑनलाइन के साथ बात-चीत के दौरान कंफर्म किया था कि ब्रायन अगले साल इस इवेंट में नजर आएंगे।Chris@myrasslinburnerReason number 1215 why Bryan Danielson is my GOAT #AEWDynamite7:36 AM · Dec 16, 20211Reason number 1215 why Bryan Danielson is my GOAT #AEWDynamite https://t.co/uDrUKmuvPbभले ही, इन पूर्व WWE सुपरस्टार्स की अगले साल होने वाले इवेंट में हिस्सा लेने की बात कंफर्म नहीं हो पाई है लेकिन फिर भी इस इवेंट को काफी अच्छे से शेप किया जा रहा है। बता दें, एरिक बिशफ, स्टिंग, द गॉडफादर, मार्क हेनरी जैसे कुछ लोकप्रिय स्टार्स के इस इवेंट में हिस्सा लेने की बात कंफर्म हो चुकी है। इस इवेंट का आयोजन 18 और 19 मार्च को कतर के अली बिन हमद एलाट्या एरीना में कराया जाएगा।WWE WrestleMania 37 को हैडलाइन करने को लेकर डेनियल ब्रायन ने किया बड़ा खुलासाWWE on BT Sport@btsportwweJust to make a point @WWERomanReigns really pinned both Edge and Daniel Bryan! 😤CC: @HeymanHustle#WrestleMania8:52 AM · Apr 12, 2021843125Just to make a point @WWERomanReigns really pinned both Edge and Daniel Bryan! 😤CC: @HeymanHustle#WrestleMania https://t.co/THxThxz7YmAsbury Park Press को दिए इंटरव्यू में डेनियल ब्रायन ने खुलासा करते हुए कहा कि WrestleMania 37 के मेन इवेंट में वो खुद को रोमन रेंस और ऐज के खिलाफ मैच में शामिल किये जाने से हैरान हो गए थे। बता दें, उस वक्त ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया था।यही कारण है कि ब्रायन को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि मैनेजमेंट टीम उन्हें WrestleMania 37 के मेन इवेंट का हिस्सा बनाने वाली है। बता दें, इस मैच में रोमन ने ऐज और ब्रायन को एक साथ पिन करते हुए अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था।